ApnaCg@राशि स्टील एंड पॉवर प्लांट के एचआर की मनमानी, मजदूरो का शोषण कर ठेकेदारों से ले रहा मोटी कमीशन

0

०० मजदूरो को कम मजदूरी देकर तय समय से अधिक करा रहा कार्य, मजदूरो का कर रहा शोषण

०० प्लांट प्रबंधन में मनमानी कर राशि पॉवर एंड स्टील प्लांट के नाम पर लगा रहा बट्टा

०० प्लांट के ठेकेदारों से मिलीभगत कर मजदूरो को कम मजदूरी देकर ले रहा मोटी रकम का कमीशन

०० क्षेत्रीय लोगो को प्लांट में कार्य नहीं करा बाहरी लोगो को प्लांट में कर रहा भर्ती स्थानीय लोगो में आक्रोश

बिलासपुर@अपना छत्तीसगढ़ – राशि स्टील एंड पॉवर प्लांट के एचआर प्रमुख विजय कौशिक द्वारा प्लांट प्रबंधन के नाम पर बट्टा लगाने का कार्य किया जा रहा है, कौशिक द्वारा प्लांट के क्षेत्रीय मजदूरो व कर्मचारियों के साथ भेदभाव के अलावा मजदूरी व वेतन भुगतान में भी भारी कमी करके मनमानी किया जा रहा है| एचआर प्रमुख विजय कौशिक मजदूरो की भर्ती, मजदूरी भुगतान को लेकर ठेकेदारों से साठ-गाठ कर अपने मन-मुताबिक भर्ती करते है वही वेतन व मजदूरी भी मनमानी दर पर दिया जाता है ठेकेदारों से कमीशन लेकर मजदूरो व कर्मचारियों को तय राशि से कम वेतन का भुगतान करते है वही भुगतान की कमी का विरोध करने पर कौशिक द्वारा बिना कारण बताए मजदूरो व कर्मियों को प्लांट से बाहर का रास्ता दिखा देते है| एचआर प्रमुख विजय कौशिक के अनैतिक कार्यो की वजह से राशि स्टील एंड पॉवर प्लांट की साख पर बट्टा बैठ रहा है|

मस्तुरी क्षेत्र के ग्राम पाराघाट में स्थित राशि स्टील एंड पॉवर प्लांट के खिलाफ मजदूरो व कर्मचारियों में भारी आक्रोश व्याप्त है जिसका प्रमुख कारण प्लांट प्रबन्धन के एचआर प्रमुख विजय कौशिक की मनमानी माना जा रहा है| विजय कौशिक ऐसे तो प्लांट प्रबंधन के एचआर है मगर पुरे प्लांट के कर्मचारियों की भर्ती-वेतन-मजदूरी सहित अन्य कार्यो को स्वयं ही देखते है तथा यही तय करते है किसको कितना वेतन भुगतान करना है मगर एचआर प्रमुख विजय कौशिक अपने पद की मर्यादा के विपरीत कार्य करते हुए जबरदस्त मनमानी करने में लगे हुए है| एचआर प्रमुख विजय कौशिक मजदूरो की भर्ती, मजदूरी भुगतान को लेकर ठेकेदारों से साठ-गाठ कर अपने मन-मुताबिक भर्ती करते है वही वेतन व मजदूरी भी मनमानी दर पर दिया जाता है ठेकेदारों से कमीशन लेकर मजदूरो व कर्मचारियों को तय राशि से कम वेतन का भुगतान करते है वही भुगतान की कमी का विरोध करने पर कौशिक द्वारा बिना कारण बताए मजदूरो व कर्मियों को प्लांट से बाहर का रास्ता दिखा देते है| एचआर प्रमुख विजय कौशिक की भाषाशैली भी प्रबंधन के अनुरूप ना होकर बेहूदा है, मजदूरो व कर्मचारियों से अश्लीलता भरे शब्दों का प्रयोग करते हुए अक्सर बदतमीजी किया जाता है वही हाल ही में प्लांट के मुख्य द्वार पर एक कर्मचारी की ड्यूटी लगी थी जिसे एचआर प्रमुख विजय कौशिक द्वारा महज बात करने की बात कहते हुए ड्यूटी से हटाकर स्टोर में भेज दिया गया वही स्थानीय लोगो से दुर्व्यवहार करते हुए प्लांट की बदनामी करने से भी गुरेज नहीं कर रहे है जिसके चलते प्लांट में कार्यरत क्षेत्रीय लोगो के साथ ही आसपास के ग्रामीणों में भी खासा आक्रोश देखा जा रहा है| एचआर प्रमुख विजय कौशिक के अनैतिक कार्यो की वजह से राशि स्टील एंड पॉवर प्लांट की साख पर बट्टा बैठ रहा है जिसका खामियाजा प्रबंधन को आगामी समय में भुगतना पड़ सकता है वक्त रहते एचआर प्रमुख विजय कौशिक को अगर प्लांट से नहीं हटाया गया तो प्लांट के खिलाफ ग्रामीणों किसानो का आक्रोश सामने जरुर आएगा|

एचआर प्रमुख विजय कौशिक को है छत्तीसगढ़ियो से परहेज :- राशि स्टील एंड पॉवर प्लांट के एचआर प्रमुख विजय कौशिक को क्षेत्रीय लोगो व छत्तीसगढ़ के लोगो से लगाव बिलकुल नहीं है बल्कि वह उनसे परहेज करने में ज्यादा विश्वास रखते है, प्लांट में कार्यरत मजुदुरो व कर्मचारियों को छत्तीसगढ़िया होने के चलते अपमानित करना इनकी दिनचर्या में शामिल है वही प्लांट में क्षेत्रियो की भर्ती करने में किसी भी तरह का दिलचस्पी नहीं दिखाते वही बाहरी प्रदेशो के मजदूरो को लगातार प्लांट में भर्ती कर क्षेत्रीय लोगो को बाहर निकालने में लगे हुए है|

Happy Independence Day

अपना छत्तीसगढ़ / अक्षय लहरे / संपादक
Author: अपना छत्तीसगढ़ / अक्षय लहरे / संपादक

The news related to the news engaged in the Apna Chhattisgarh web portal is related to the news correspondents. The editor does not necessarily agree with these reports. The correspondent himself will be responsible for the news.

Leave a Reply

You may have missed

error: Content is protected !!