ApnaCg @लोरमी नगर में युथ कांग्रेस द्वारा माँ माहामाया मंदिर से निकाली गयी आशीर्वाद रैली, ऑनलाइन से होगा यूथ कांग्रेस चुनाव, यूथ कांग्रेस चुनाव का आगाज

0

जितेंद्र पाठक@लोरमी(अपना छत्तीसगढ़) – युवाओं को जोड़ने के लिए यूथ कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष, महासचिव, जिला, विधानसभा सहित अन्य पदों के लिए चुनाव का ऐलान किया गया है। जो चुनाव लड़ेंगे। इसके अलावा जिला अध्यक्ष और विधानसभा अध्यक्ष पद का चुनाव ओपन होगा। चुनाव के लिए वोटिंग ऑनलाइन होंगी। लिहाजा, मेंबरशिप नवीनीकरण और नए मेंबर ऑनलाइन बनाए जाएंगे और साथ-साथ वोटिंग भी करेंगे। मेंबरशिप और चुनाव 12 मई से 12 जून तक चलेगा।

यूथ कांग्रेस चुनाव को लेकर नगर में यूथ कांग्रेस के द्वारा आशीर्वाद रैली निकाला गया सीता पैलेस से माँ महामाया व शिव मंदिर में बाबा भोलेनाथ का आर्शीवाद लेकर नगर के मुख्य मार्ग से होते हुए मंगलम में बैठक कर एक एक युवाओं को ऑनलाइन वोटिंग के बारे में समझाया गया किस प्रकार की वोटिंग करनी है इस चुनाव में 18 से 35 उम्र तक के वोटिंग कर सकेंगे इस रैली में उपस्थित रहे प्रदेश महासचिव के कैंडिडेट खुशबू वैष्णव, जिला अध्यक्ष भागवत साहू, विधानसभा अध्यक्ष आकाश वैष्णव, महासचिव शशांक वैष्णव, मनीष कश्यप महासचिव के दावेदार ने अपने पक्ष वोट की अपील किये।

रैली में राहुल सिंह, आदित्य वैष्णव, जितेन्द्र सविता पाठक, देवी जायसवाल, राजा त्रिपाठी, समीर पाठक, सागर जायसवाल, अमन त्रिपाठी, अंकित यादव, अदित वैष्णव, लक्की जायसवाल, काकू शर्मा, चक्रधर यादव,राकेश जायसवाल, धनन्जय दुबे, संदीप वैष्णव, नीरज, राकेश, शेरू वैष्णव, शैलेन्द्र वर्मा, अखिल त्रिपाठी, आशू उपाध्याय, मनीष जायसवाल, दुर्गेश साहू, मानस राजपूत, अजय साहू, प्रिंस साहू, विकास त्रिपाठी, पप्पू दिवाकर, दिनु पात्रे, युवराज गेंदले,विष्णु खरे, घनाराम यादव, पुंचु राम, हितेश डड़सेना, तजिंदर छाबड़ा, वेद विकास त्रिपाठी, प्रीतम वर्मा, रामभरोस ध्रुव, संदीप वैष्णव, रवि जायसवाल, संदीप खांडे, राजेंद्र यादव, मोनू यादव, ओम भोसले, बॉबी यादव, सोनू सारथी, कृष्णा, राहुल साहू उपस्थित रहे।

यूथ कांग्रेस चुनाव पहली बार चुनाव ऑनलाइन होगा

यूथ कांग्रेस के चुनाव पांच पदों के लिए होंगे। इसमें प्रदेश अध्यक्ष, प्रदेश महासचिव, जिला अध्यक्ष, शहर अध्यक्ष और विधानसभा अध्यक्ष शामिल रहेंगे। इस बार चुनाव ऑनलाइन द्वारा किया जाएगा।

उम्र सीमा 35 साल तय

इस बार सदस्यता के साथ ही चुनाव लड़ने उम्र की सीमा 18 से 35 तय की गई है। ऐसे में कई दिग्गज यूथ कांग्रेस नेताओं की उम्र 35 से अधिक हो चुकी है। लिहाजा, उन्हें चुनाव से वंचित होना पड़ रहा है। यूथ कांग्रेस के इस चुनाव में 18 वर्ष से 35 वर्ष तक के युवा ही हिस्सा ले सकेंगे। यूथ कांग्रेस की सदस्यता लेते समय उम्र के प्रमाण के दस्तावेज देना अनिवार्य होगा। जिनकी आयु 18 से 35 साल है, वही सदस्य बनाए जा सकते हैं।

मेंबर बनाओं, चुनाव जीतो

इस बार ऑनलाइन सदस्य बनाना है और चुनाव में नए सदस्यों को हिस्सा लेना है। यानी की ऑनलाइन सदस्यता लेते ही उन्हें ऑनलाइन वोटिंग भी करना होगा। ऐसे में यूथ कांग्रेस चुनाव मेंबर बनाओ और चुनाव जीतो की तर्ज पर होगा, जो प्रत्याशी ज्यादा सदस्य बनाएगा, उसकी जीत सुनिश्चित हो सकेगी।

Happy Independence Day

अपना छत्तीसगढ़ / अक्षय लहरे / संपादक
Author: अपना छत्तीसगढ़ / अक्षय लहरे / संपादक

The news related to the news engaged in the Apna Chhattisgarh web portal is related to the news correspondents. The editor does not necessarily agree with these reports. The correspondent himself will be responsible for the news.

Leave a Reply

You may have missed

error: Content is protected !!