ApnaCg @डामर प्लांट से उगल रहा हैं। जहरीली गैस , संचालक द्वारा लोगो के स्वास्थ्य के साथ कर रहे खिलवाड़
विनय सिंह@पाटन/दुर्ग (अपना छत्तीसगढ़) – सेलूद 28 अप्रैल 2022 पाटन ब्लाक के ग्राम पंचायत महाकाकला व मोरिद पहुँच मार्ग पर स्थित डामर प्लांट से जहरीली गैस उगल रहा है।यह डामर प्लांट कन्हैया अग्रवाल की बताई जा रहे हैं। जिसको किराये पर सावलराम धावलकर के द्वारा संचालन कर रहे हैं। ऐसा बताया जा रहे हैं। डामर प्लांट में प्रदूषण डांक होने के बाद भी बंद पड़ा है, पानी का छिड़काव नही कर रहे है। पर्यावरण नियम का पालन नही कर रहे हैं। डामर प्लांट के चिमनी से काले मोटे परत से पूरे क्षेत्र की वातावरण को प्रदूषण फैल रहे हैं। जिसे समय रहते जिला प्राशासन व पर्यावरण विभाग द्वारा ध्यान नही दिया गया तो आने वाले समय पर लोगो के सेहत पर बहुत ही गहरा प्रभाव डाल सकते है। जिसके चलते चर्म रोग , दमा , टी .वी . दाद , खाज, खुजली , सहित अनेक बीमारियों से लोग संक्रमण हो सकता है। यह भी दुर्भाग्य की बात है। यह सब छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री के गृह विधानसभा क्षेत्र में खुले आम पर्यावरण नियम की धज्जियां उड़ा रहे हैं।
डामर प्लांट संचालक की मनमानी नही चलने दिया जाएगा। इसकी शिकायत बहुत जल्दी जिला प्रशासन दुर्ग से करने की बात गणेश देशलहरे द्वारा मीडिया को जानकारी दिया है।