ApnaCg@ ग्राम पेंड्रीतालाब में आयोजित गुरु घासीदास बाबा जी का सतनाम ग्रंथ में शामिल हुई – शीलू साहू
लोरमी@अपना छत्तीसगढ़ – ग्राम पंचायत पेंड्री तालाब में बाबा गुरु घासीदास जी का सतनाम ग्रंथ आयोजन में जिला पंचायत सदस्य शीलू साहू सामिल हुए। गुरु घासीदास बाबा जी का पूजा अर्चना कर ग्राम वासियों के कल्याण के लिए आशीर्वाद लिया। साथ ही जयकारा लगाया। वही दूरदर्शन आकाशवाणी पंडवानी गायिका श्रीमती सामेशास्त्री देवी जी का श्री मुख से बैठकर सतनाम ग्रंथ (पंडवानी) श्रवण किए..! उन्होंने अपने उद्बोधन में कहा कि गुरु घासीदास बाबा जी के बताए रास्ते पर बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर ने भारत का संविधान लिखा है।
हम उन्हीं के बताए रास्ते पर चल रहे हैं गुरु घासीदास बाबा जी मानव मानव को एक समान माना है छुआछूत का विरोध किया है। शीलू साहू ने कहा कि आज पेंड्रीतालाब गिरौदपुरी धाम के जैसा लग रहा है वही गुरु घासीदास जी का जयकारा लगाया। इसी दौरान पेंड्रीतालाब सरपंच नरोत्तम यादव, उपसरपंच सरस्वती बाई, धर्मदास कुर्रे, मनोहर मोहले, विजय जांगड़े, नोना बाई, रेखा कुर्रे, संतोष टोंडे, सुरेंश खांडे, पीक्की अंचल, मडपी जांगड़े, शीलाबाई बंजारा, परमेश्वर जांगड़े, पुनीमा टोंडे एवम् अन्य ग्रामवासी उपस्थित रहे।