ApnaCg@डिजिटल सदस्यता अभियान में उतकृष्ट प्रदर्शन के लिए बिलासपुर व मस्तुरी केअसंगठित कामगार एवं कर्मचारी कांंग्रेस के सदस्यों को सम्मानित किया।
रूपचंद राय@मस्तुरी(अपना छत्तीसगढ़) –बिलासपुर मस्तुरी के असंगठित कामगार कांंग्रेस के पदाधिकारियों को कांग्रेस के डिजिटल सदस्यता अभियान में उतकृष्ट प्रदर्शन पर बिलासपुर के प्रदेश मीडिया प्रभारी अजय काले,ब्लॉक कांंग्रेस मस्तुरी के मीडिया प्रभारी गणेशदत्त राजू तिवारी,ओम कश्यप,सतीश कश्यप, देवेन्द्र पटेल, देवी लाल ध्रुव, बेलतरा सेअंजली वर्मा,को डिजिटल सदस्यता अभियान में उतकृष्ट कार्य करने के लिए सम्मानित किया गया। वहीं अमरजीत चांवला को छत्तीसगढ़ के नया संगठन मंत्री बनने पर रायपुर में छत्तीसगढ़ प्रदेश कांंग्रेस कमेटी राजिव भवन में बिलासपुर, व मस्तुरी के असंगठित कामगार कांंग्रेस के सदस्यों ने अमरजीत चांवला से मिलकर गुलाब फूल भेंट कर शुभकामनाएं देकर विशेष चर्चा भी किया।
राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व कांग्रेस सांसद कांग्रेस नेता उदित राज ने कहा कि आम जनता पर लगातार महंगाई की मार पड़ रही है. उन्होंने सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि जब पांच राज्यों में चुनाव थे तब मोदी सरकार ने दाम नहीं बढ़ाए और चुनाव खत्म होते ही पेट्रोल, डीजल, सीएनजी और सिलेंडर के दाम लगातार बढ़ रहे हैं. क्या मोदी सरकार उस जनता को अपनी जीत का तोहफा दे रही है? जिस जनता ने चुनावों के दौरान बीजेपी को वोट देकर जिताया. उन्होंने कहा कि जनता को भी यह समझना होगा कि मोदी सरकार किस तरीके से उनके साथ छलावा कर रही है. उन्होंने कहा कि करोड़ों लोग बेरोजगार हो गए हैं. लगातार महंगाई हो गई है एक आम आदमी का घर चलाना बेहद मुश्किल होता जा रहा है।
इस अवसर पर केकेसी राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व सांसद उदित राज के साथ केकेसी के प्रदेश अध्यक्ष आलोक पान्डेय, संगठन मंत्री अमरजीत चांवला, महामंत्री चंद्रशेखर शुक्ला,श्रम आयोग के अध्यक्ष शफी अहमद,प्रदेश उपाध्यक्ष रमना मूर्ति, सहित कांंग्रेस के दिग्गज नेताओं सहित असंगठित कामगार कांंग्रेस के पदाधिकारियों सहित सदस्य और कार्यकर्ता शामिल रहे।