ApnaCg @साईं ट्रस्ट ओड़िशा एन जी ओ मे बेबी फूड प्रोजेक्ट मुंगेली जिला के समस्त विकासखंडो, ग्राम पंचायतो के बेरोजगार महिलाओ के लिए सुनहरा अवसर काम करने के लिए होगा भर्ती
मुंगेली – बेबी फ़ूड प्रोजेक्ट क्या है ?
जन जागृति केंद्र के द्वारा 0 से 3 साल को जूनियर हारलेक्स, मदर होरोक्स, या नेस्लेट के बेबीसेरलेक्स, माता सेरलेक्स, भी गर्भवती महिलाओं, माता और बच्चे को उत्तम आहर मिले जिसका नियमित सेवन से बच्चो में कुपोषण ना हो, गर्भवती महिलाओं को एनीमिया सब्धित स्वास्थ समस्याएं ना हो ।
बेबी फ़ूड प्रोजेक्ट के ग्राम पंचायत कॉर्डिनेटर, पंचायत एस्डिटेंट के कार्य ❓
बेबी फ़ूड प्रोजेक्ट का मासिक कार्यक्रम की पुर्ण जानकारी !
??पंचायत कॉर्डिनेटर जनजागृति केंद्र के द्वारा हॉरलेक्स,नेसलेट, के प्रोडक्ट को संस्था के द्वारा स्टाफ में वितरित किया जायेगा हर माह 2 बार आपको प्रोडक्ट प्रतिमाह 1 से 15 तारीख के बीच में मिल जायेगा जिसे आपको गर्भवती माता,0 से 3 के बच्चो प्रोडक्ट देना है l
?? PANCHAYAT Assistent को प्रतिमाह से जानकारी लेकर उसे संस्था में रिपोर्ट भेजना है 25 से 30 तारीख के बीच के पंचायत कोरडी नेटर, पंचायत एसिटेन्ट आप दोनो को मिलेगा l बेबी फूड प्रोजेक्ट के लिए मुंगेली जिला के समस्त विकाखंडो,ग्राम पंचायत में पंचायत कॉर्डिनेटर पंचायत असिटेंट इच्छुक व्यक्ति संपर्क करे Mungeli 9977242625 योग्यता 12 से स्नातक केवल लड़कियों, महिलाएं के लिए,