ApnaCg@4 स्वर्ण 10 रजत 4 कांस्य पदक के साथ बिलासपुर वापस

0

मनमोहन सिंह राजपूत खैरा@अपना छत्तीसगढ़ – 22वी राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता योगमुंडो 14,17,19 वर्ष बालक बालिका का आयोजन 17 अक्टूबर से 20 अक्टूबर तक राजनांदगांव के कमला कॉलेज के इंडोर हॉल में आयोजित किया गया , जहाँ पर बिलासपुर,रायपुर,सरगुजा,दुर्ग , बस्तर संभाग के खिलाड़ियों ने भाग लिया और अपने अपने वजन समूह में अपना शानदार प्रदर्शन किया ।बिलासपुर जोन से प्रतिनिधित्व करते हुए होली क्रॉस हायर सेकेंडरी स्कूल मंगला के खिलाड़ियों ने अपना दमखम दिखाया और 4 स्वर्ण पदक, 10 रजत पदक, 4 कांस्य पदक प्राप्त किया, स्वर्ण पदक प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों का चयन योगमुंडो राष्ट्रीय खेल के लिए किया गया । समापन समारोह में अतिथियों के द्वारा विजेता खिलाड़ियों को मेडल और ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया। इनके जीत पर बिलासपुर जोन के जनरल मैनेजर श्री सुरेश शुक्ला, योगमुंडो कोच अरुण दुबे, स्कूल की प्रिंसिपल सिस्टर नूतन एक्का,अमित तिवारी ,महेश शर्मा, उत्त्तम साहू, रूपेंद्र सिंह, एवं स्कूल के समस्त शिक्षकों ने उत्साहवर्द्धन करते हुए राष्ट्रीय खेल में भाग लेने हेतु शुभकामनाएं से संबोधित किया।।

विजेता खिलाड़ियों का नाम*
14 वर्ष बालिका रजत पदक- श्रेया यादव -30kg

14 वर्ष बालक रजत पदक- आदर्श साहू -44kg, विनय सिंह उइके-50kg, सौरभ दिवाकर+50kg,
14 वर्ष बालक कांस्य पदक- दीपक कुमार पटेल-47kg

17 वर्ष बालिका रजत पदक- समीक्षा मानिकपुरी-42kg,
17 वर्ष बालिका काँस्य पदक- प्राची देवांगन -54kg,

17 वर्ष बालक स्वर्ण पदक- फणीश्वर खांडे+57kg,
17 वर्ष बालक रजत पदक- निहाल यादव -54kg
19 वर्ष बालिका स्वर्ण पदक- तनु सूर्यवंशी-68kg,
19 वर्ष बालिका रजत पदक- नेहा साहू-64kg।
19 वर्ष बालिका काँस्य पदक- फाल्गुनी यादव-56kg।
19 वर्ष बालक स्वर्ण पदक- जायेद अली-60kg, रूपेश राज+72kg
19 वर्ष बालक रजत पदक, निखिल मसीह -40kg, गजेंद्र रजक -48 kg,युगांक पटेल -68kg।
19 वर्ष बालक काँस्य पदक- रजनीश सिंह-64kg

Happy Independence Day

अपना छत्तीसगढ़ / अक्षय लहरे / संपादक
Author: अपना छत्तीसगढ़ / अक्षय लहरे / संपादक

The news related to the news engaged in the Apna Chhattisgarh web portal is related to the news correspondents. The editor does not necessarily agree with these reports. The correspondent himself will be responsible for the news.

Leave a Reply

You may have missed

error: Content is protected !!