ApnaCg @बरेला ने जीता क्रिकेट प्रतियोगिता, जिला पंचायत उपाध्यक्ष संजीत बनर्जी ने की विकास कार्यो की घोषणा
दीपक साहू @पथरिया – विकाशखण्ड पथरिया के ग्राम पंचायत रौनाकापा के आश्रित ग्राम लाटा में जिला स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन रखा गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिला पंचायत मुंगेली के उपाध्यक्ष संजीत बनर्जी उपस्थित रहे । प्रतियोगिता का फाइनल मैच बरेला और फरहदा,बेलतरा के बीच खेला गया। जिसमें बरेला की टीम ने जीत दर्ज करते हुये प्रथम पुरुष्कार 50,000 रुपये (हजार हजार रुपये) पर अपना कब्जा जमाया । मुख्य अतिथि बनर्जी ने प्रतियोगिता के दौरान खिलाड़ियों को सम्बोधित करते हुए उनका हौसला बढ़ाया और कहा कि हमेशा एकजुटता और खेल भावना के साथ खेल खेलना महत्त्वपूर्ण होता है। हारना जीतना तो लगा रहता है। जितने वाली टीम से प्रेरणा और हारने वाली टीम से सीख लेकर अपने खेल को और बेहतर बनाना चाहिए।
ग्रामीणों की मांग पर अतिथि ने की विकास कार्यो की घोषणा – फाइनल कार्यक्रम में ग्रामवाशियो द्वारा ग्राम विकास की मांग रखते हुए मुख्य अतिथि के सामने अपनी बात रखी । जिसमे मुख्य रुप से मैदान समतलीकरण , क्रिकेट मंच , मैदान से लाइन खम्भा हटाने और मैदान बाउंड्रीवाल शामिल रहे। इसमें जिला पंचायत उपाध्यक्ष ने ग्रामीणों की मांगों को स्वीकार करते हुए तत्काल मंच से मैदान समतलीकरण और क्रिकेट मंच बनवाने की घोषणा की । वही मैदान से विद्युत खंभा हटाने तुरंत अधिकारियो से बात की। कार्यक्रम में ग्राम सरपंच राजेश्वर साहू , भगत साहू , जनपद सदस्य चंद्रहास पटेल , जिला संयुक्त खेमू साहू , शेखर बघेल, डेविड कुर्रे, संतोष कुम्भकार , मूलचंद पटेल , श्रीलोचन बंजारे , ताकेश्वर भार्गव, शत्रुघ्न मनहर , अजय वर्मा , संतोष राय , राजेन्द्र बर्मन , आकाशदीप , त्रिलोचलन बंजारे , प्यारे लाल , समेलाल , सीताराम , गोफेलाल , गौकरण बंजारे , लखन बंजारे , दुर्गेश बंजारे , मनोज जांगड़े , बंटी पटेल , लोमस , गणेश समेत ग्रामवाशी उपस्थित रहे।