ApnaCg @कोटा से अलग होकर बेलगहना और रतनपुर को मिला पूर्ण तहसील का दर्जा।
रायपुर/कोटा@अपना छत्तीसगढ़ – मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से आज यहां उनके निवास कार्यालय में बिलासपुर जिले के बेलगहना और रतनपुर से आए नागरिकों के प्रतिनिधि मंडल ने छत्तीसगढ़ पर्यटन मंडल के अध्यक्ष अटल श्रीवास्तव के नेतृत्व में सौजन्य मुलाकात की. उन्होंने बेलगहना और रतनपुर को तहसील का दर्जा देने पर मुख्यमंत्री के प्रति आभार प्रकट किया. इस अवसर पर कृषि और जलसंसाधन मंत्री रविन्द्र चौबे भी उपस्थित थे।
मुख्यमंत्री बघेल ने प्रतिनिधि मंडल को संबोधित करते हुए राज्य सरकार ने प्रशासन को जनता के नजदीक लाने के लिए 6 नए जिलों और 85 नई तहसीलों की घोषणा की गई है. इनमें से गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही जिला गठित किया जा चुका है और शेष जिलों के गठन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. घोषित की गई तहसीलों में से 52 तहसीले शुरू हो गई है. संभवतः किसी सरकार के एक कार्यकाल में 85 नई तहसीलों की घोषणा की गई है. नई तहसीलों के गठन से राजस्व संबंधी कार्यो में लोगों को सहूलियत होगी. आय, जाति प्रमाण पत्र बनाने, जमीन से जुड़े मामलों का आसानी से निपटारा हो सकेगा।
छत्तीसगढ़ पर्यटन मंडल के अध्यक्ष अटल श्रीवास्तव ने क्षेत्र के लोगों की ओर से मुख्यमंत्री को धन्यवाद दिया।
इस अवसर पर रतनपुर और बेलगहना से आए सर्वश्री संदीप शुक्ला, आनंद जायसवाल, सुभाष अग्रवाल, कुलवंत सिंह, दामोदर क्षत्री, मदन कहरा, रामगोपाल कहरा, महावीर साहू, पूर्णिमा वैष्णव, कुमारी बाई सहित अनेक लोग उपस्थित थे।
एक तरफ जहाँ कोटा के आस पास के क्षेत्र उत्तरोत्तर विकास कर रहे है ।वही कोटा नगर पंचायत की स्थिति जस की तस है पहले कोटा नगर पालिका की श्रेणी में आता था आज यह वर्षों से नगर पंचायत की श्रेणी में है। बाहरहाल देखना यह होगा कोटा क्षेत्र के जनप्रतिनिधि कब जागेंगे जिससे कोटा भी नगर पालिका बन सके और कोटा का विकास हो