ApnaCg @बेलतरा क्षेत्र बना अवैध कारोबार का गढ़, इतने बड़े पैमाने पर हो रहे इस अवैध कार्य पर अंकुश लगाने में स्थानीय पुलिस नाकाम
शेखर बैशवाडे@नेवसा(अपना छत्तीसगढ़) – बेलतरा क्षेत्र बना अवैध कारोबार को गढ़ इतने बड़े पैमाने पर हो रहे इस अवैध कार्य पर अंकुश लगाने में स्थानीय पुलिस नाकाम ग्रामीणों का आरोप है कि इन अवैध कारोबारियों पर पुलिस का संरक्षण प्राप्त है तभी तो इस अवैध कार्य को इतनी अत्यधिक मात्रा में की जा रही है
बेलतरा क्षेत्र अब धीरे-धीरे अवैध कार्य करने का सुरक्षित स्थान बनते जा रहा है रहने को तो यह कोई बड़ा क्षेत्र नहीं है इस वजह से इस क्षेत्र को अवैध कारोबार करने वालों के लिए स्वर्ग माना जाता है यही वजह है कि पूरे क्षेत्र में अत्यधिक मात्रा में डीजल पेट्रोल, गांजा,जुआ, शराब एवं कोयले जैसे अन्य नशीली पदार्थ खरीदी एवं बिक्री होलसेल व चिल्लर के रूप में की जाती है इस अवैध कार्य को करने के लिए इन अवैध कारोबारियों का हौसला इतना बुलंद है कि रात हो या दिन 24 घंटे इन कार्यों को अंजाम दिया जा रहा है।क्षेत्र में सैकड़ों लोगों द्वारा इस अवैध कार्य को किया जा रहा है लेकिन आज तक रतनपुर पुलिस सिर्फ खानापूर्ति करती नजर आ रही है इन अवैध कारोबारियों पर पूर्ण रुप से अंकुश लगाने में अब तक पुलिस पूरी तरह असफल ही रही है।
धार्मिक नगरी रतनपुर से महज 10 किलोमीटर दूर कोरबा रोड पर बेलतरा ग्राम पंचायत है जो बेलतरा विधानसभा के नाम से भी जाना जाता है। बेलतरा क्षेत्र लगभग बिलासपुर जिला का अंतिम छोर है उसके बाद से ही कोरबा जिला प्रारंभ होती है बेलतरा क्षेत्र रहने को तो शांति प्रिय क्षेत्र है लेकिन अब इस क्षेत्र में अवैध कार्य करने वालों की नजर पड़ गई है विगत कुछ वर्षों से इस क्षेत्र में अवैध कारोबार की बाढ़ सी आ गई है धीरे-धीरे इस अवैध कार्य को करने वाले कारोबारी पूरे क्षेत्र को अपने काले कार्य के आगोश में लेते जा रहे हैं ।इस क्षेत्र में अवैध कोयला ,गांजा,जुआ, पेट्रोल डीजल मिट्टी तेल महुआ शराब,व नशीली पदार्थ का कारोबार बेतरतीब तरीके से जोर पकड़ लिया है क्षेत्र के ग्रामीणों के द्वारा इस हो रहे अवैध कार्य के खिलाफ आवाज उठाने की कोशिश समय समय पर की जाती रही है लेकिन इन कारोबारियों के द्वारा अपने बाहुबली और रसूख के दम पर इन ग्रामीणों की आवाज को कुचल दिया जाता है यही नहीं इनके इस अवैध कार्य की जानकारी पुलिस को नहीं है लेकिन कार्रवाई के नाम पर खानापूर्ति कर लीपापोती कर दी जाती है अवैध कारोबारियों के इस कारोबार पर आज तक पुलिस पूर्ण रुप से अंकुश लगाने में सफल नहीं हो पाई है इस वजह से ग्रामीण अब कहते नजर आ रहे हैं कि पुलिस के संरक्षण में इन कार्यों को अंजाम दिया जा रहा है।
गांजे की महक पूरे क्षेत्र में बेलतरा विधानसभा क्षेत्र में
बेलतरा क्षेत्र अब धीरे-धीरे गांजे की खरीदी बिक्री होलसेल व चिल्लर के रूप में करने का एक मात्र स्थान बनते जा रहा है क्षेत्र में बाहर से आकर अत्यधिक मात्रा में गांजे की खरीदी और बिक्री की जा रही है यही नहीं क्षेत्र के हर छोटे से छोटे ठेला व दुकानों में पुड़ियों के रूप में भी गांजा जैसी नशीली पदार्थ खुलेआम बिक रही है बेलतरा इन अवैध कारोबारियों के लिए एकदम से सुरक्षित स्थान माना जाता है यही वजह है कि इस क्षेत्र में अवैध रूप से गांजे की खरीदी बिक्री धड़ल्ले से की जाती है।
काले हीरे की अफरा-तफरी स्थानीय पुलिस के संरक्षण में हो रहे हैं कारोबार
बेलतरा क्षेत्र अब धीरे-धीरे काले कोहरे की डस्ट से प्रदूषित होने लगा है इस क्षेत्र में कोयले की अफरा-तफरी करने की स्थाई व अस्थाई अनेकों स्थान है जैसे रोड किनारे तराजू बाट रखकर रोजाना काले हीरे की चोरी व मिलावट का खेल खेला जाता है इन अवैध कारोबारियों के इस काले कारनामे की वजह से ही अब बेलतरा क्षेत्र पूरा कोयले की डस्ट में प्रदूषित होते जा रहा है जिससे क्षेत्र में निवास करने वाले लोग धीरे-धीरे बीमारियों की चपेट में आते जा रहे हैं।
तेल की अवैध खरीदी-बिक्री रतनपुर से बेलतरा क्षेत्र
क्षेत्र में लोग धीरे-धीरे अवैध कार्य को ही अपना कमाई का जरिया बनाते जा रहे हैं क्षेत्र के लोग दिखावे के लिए ढाबा या ठेला या सड़क किनारे छोटे-मोटे दुकान खोलकर उस की आये दिन ट्रकों से डीजल चोरी व पेट्रोल-डीजल व मिट्टी तेल की खरीदी बिक्री बेधड़क की जाती है विगत कई वर्षों से हो रहे इस अवैध कार्य पर आज तक जिम्मेदारी विभाग अंकुश लगाने में असफल रही है।
नशे के गिरफ्त में बेलतरा व रतनपुर क्षेत्रवासी
बेलतरा व रतनपुर क्षेत्र में अत्यधिक मात्रा में नाइट्रा कोरेक्स व अवैध शराब की बिक्री बेधड़क रुप से की जा रही है हर गली चौक चौराहे पर शराब व नाइट्रा कोरेक्स जैसी नशीली पदार्थ का आसानी से उपलब्ध हो जाने की वजह से इस क्षेत्र के लोग धीरे-धीरे नशे के आगोश में समाते चले जा रहे हैं ।
अपराध का ग्राफ बढ़ते जा रहा है बेलतरा क्षेत्र में
क्षेत्र में अवैध कारोबारियों के द्वारा सुरक्षित स्थान समझ कर की जा रही अत्यधिक मात्रा में अवैध कारोबार की वजह से क्षेत्र के युवा पीढ़ी गलत राह की ओर बढ़ते जा रहे हैं युवा पीढ़ी इन कारोबारियों के संगति में आकर छोटी मोटी चोरी लूट मारपीट व अन्य अपराध को अंजाम दे रहे हैं अपनी नशीली शौक को पूरा करने के लिए किसी भी समय अप्रिय घटना को अंजाम देने के लिए तैयार रहते हैं यही वजह है कि इस क्षेत्र में अपराध का ग्राफ बढ़ता जा रहा है।
स्थानीय पुलिस अंकुश लगाने में असफल
बेलतरा क्षेत्र रतनपुर थाना के अंतर्गत आता है स्थानीय पुलिस के द्वारा कार्रवाई समय-समय पर की जाती है लेकिन इतने भारी मात्रा में हो रहे अवैध कार्य पर आज तक स्थाई रूप से अंकुश लगाने में यह भी असफल साबित हुए हैं।
हमेशा ही लगता है पुलिस पर सांठगांठ का आरोप
इस क्षेत्र में हो रहे अवैध कार्य पर स्थाई रूप से अंकुश नहीं लगा पाने के कारण क्षेत्र के ग्रामीण लोगों के द्वारा हमेशा से ही पुलिस पर आरोप लगाते रहते हैं कि बिना पुलिस व आला अधिकारियों के साठ गांठ से इतने बड़े पैमाने पर अवैध कार्यों पर अंजाम नहीं दिया जा सकता।