ApnaCg @बामपारा में भागवत महापुराण संपन्न
मुंगेली@अपना छत्तीसगढ़ –ग्राम बामपार में स्वर्गीय द्वारिका प्रसाद साहू की प्रथम पुण्यतिथि के अवसर पर श्रीमद् भागवत महापुराण ज्ञान यज्ञ का आयोजन दिनांक 17 अप्रैल से 21 अप्रैल 2022 तक किया गया कथा वाचक यामिनी देवी साहू बागबहरा महासमुंद के द्वारा भागवत पुराण के अंतर्गत भगवान के विभिन्न स्वरूप लीला आदि को बहुत ही सुंदर मार्मिक शैली में बताया गया।
जो बहुत ही सराहनीय रहा कार्यक्रम में क्षेत्र वासियों के साथ साथ दूर-दूर से श्रोताओं ने कार्यक्रम में उपस्थित होकर अपनी सहभागिता निभाई कार्यक्रम के मुख्य यजमान डॉ रामकुमार जानकी साहू जनपद सदस्य रहे आयोजन को सफल बनाने के लिए चंद्र कुमार साहू, बलीराम साहू, शिवकुमार साहू ,देव कुमार, पंचराम, संतोष, मनोज, राम भजन, संजय, रवि सूरज महेंद्र, सुधीर, संदीप, गोविंद,राज,खू शांस रामाधार ,रामभरोस, विश्वनाथ,राहुल, रौनक, सहित ग्राम वासी जुटे रहे