ApnaCg@राज्य स्तरीय गोल्ड मेडल जीता भावना पाटनवार
बिलासपुर@अपना छत्तीसगढ़ – ग्राम पंचायत परसाही मे रहने वाले भावना ने जीता राज्य स्तरीय गोल्ड मेडल और गांव का नाम रोशन किया एक छोटे से गांव पंचायत में रह कर पहले ब्लॉक स्तरीय जीता फिर जिला स्तरीय आज भावना राज्य स्तरीय जीतकर पूरे प्रदेश में हमारे जिले का और गांव का नाम रोशन किया।
इसमें विशेष योगदान हमारे ग्राम पंचायत के मिडिल स्कूल के एचएम लखन श्रीवास जी का विशेष सहयोग रहा उन्होंने ही हमारे ग्राम पंचायत में खेल को आगे स्तर तक लेकर गया और आज उसका नतीजा है भावना जिन्हें राज्य स्तरीय जीत कर पूरे गांव को गौरवान्वित किया