ApnaCg@हनुमान मंदिर निर्माण का भूमिपूजन और सम्मान समारोह का हुआ आयोजन। जिले के ग्राम झझपुरी कला में आयोजित हनुमान मंदिर निर्माण एवं भूमि पूजन में शामिल हुई जिला पंचायत सदस्य दुर्गा उमाशंकर साहू
मुंगेली@अपना छत्तीसगढ़ – जिले के विकास खण्ड लोरमी के ग्राम झझपुरी कला में शनि मंदिर सेवा समिति एवं युवा चेतना सेवा संगठन व ग्रामवासियों के द्वारा हनुमान मंदिर निर्माण भूमिपूजन व सम्मान समारोह का आयोजन किया गया । कार्यक्रम में अतिथि के रूप में जिला पंचायत सदस्य दुर्गा उमाशंकर साहू शामिल हुई। इस दौरान समिति द्वारा जिपं सदस्य श्रीमती साहू को पुष्पगुच्छ भेंट कर सम्मानित किया। इस अवसर पर जिपं सदस्य दुर्गा उमाशंकर साहू ने अपने उद्बोधन में धर्मकर्म एवं सेवा भाव के प्रति नवजागृति का संचार किया. साथ ही समिति के सदस्यों ने वरिष्ठ जनों युवाओं एवं बच्चों में समन्वय स्थापित कर नव चेतना के माध्यम से ग्राम विकास पर बल दिया। कार्यक्रम में अपने सेवाओं एवं कार्यों के द्वारा नाम रोशन करने वाले माल गुजार सेवा निवृत्त शिक्षक फौजी डॉक्टर इंजीनियर, पुलिस, शिक्षकगण, डाक सेवक, लिपिक, पंचायत सचिव, स्वास्थ्य सेवा, मानस प्रवक्ता, रामायण गायन वादन, व्यवसायी जनसेवक सहित कोटवार का भी सम्मान अतिथियों के करकमलों से किया गया। कार्यक्रम का संचालन शिक्षक लीलाधर साहू ने तथा आभार सुभाष साहू ने किया कार्यक्रम को सफल बनाने सेवाराम साहू, मोहित यादव, भाईराम, सुरेश साहू, रामसनेही, किरण साहू, अभिषेक गणेश, सचिन वैष्णव, संजू निषाद, मुकेश साहू, गोविंद, सुरेंद्र कश्यप, रामस्वरूप साहू, महेशी साहू, रामप्रसाद साहू, हरेराम साहू, दिलीप शत्रुहन साहू आदि का साहू योगदान रहा।