ApnaCg @वार्ड 6 में पार्षद निधि से सौंदर्यीकरण कार्य का किया गया भूमिपूजन
जितेंद्र पाठक@लोरमी(अपना छत्तीसगढ़) – नगर पंचायत के वार्ड क्रमांक 6 के गलियो का पार्षद निधि से सौंदर्यीकरण कार्य का भूमिपूजन नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि रवि शुक्ला, जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष सागर सिंह बैस व वरिष्ठ पार्षद राकेश दुबे के द्वारा विधि विधान से भूमिपूजन कर कार्य प्रारंभ किया गया।
पार्षद रिक्की सलुजा ने बताया कि वार्ड 6 के आरती जनरल स्टोर से पी डी वैष्णव के घर तक, दुर्गेश तिवारी के दुकान से धनेश साहू के घर तक, सरदार किराना स्टोर से बुद्धि अहिरवार के घर तक मनीष मिश्रा के दुकान से श्रीराम छाबडा के घर तक उक्त चारो गलियो की नाली को चेम्बर लगाकर प्योर ब्लॉक से 3.20 लाख की लागत से सौंदर्यीकरण किया जावेगा, गली मोहल्ले के सौंदर्यीकरण हो जाने से वार्ड की गली साफ सुधरी व व्यवस्थित हो जाएगी। इस दौरान नप उपाध्यक्ष अनुराग दास, सभापति सालिक बंजारे, गुरमीत सलूजा, राकेश छाबड़ा, रवि शर्मा, अविष यादव, अशोक शर्मा, रामपाल राजपुत, दुर्गेश तिवारी, गोलू रजक व वार्डवासी उपस्थित रहे।