ApnaCg@भूपेश बघेल की मह्त्वकान्क्षी योजना राजीव युवा मितान क्लब का गठन किया गया।
मस्तूर@अपना छत्तीसगढ़ – ग्राम पंचायत – पताईडीह में छत्तीसगढ़ सरकार। भूपेश बघेल की मह्त्वकान्क्षी योजना राजीव युवा मितान क्लब का गठन किया गया जिसमें 23 सदस्यों मे से मीन कुमार काठले को सर्वसम्मति से अध्यक्ष के पद पर नियुक्त किया गया ! अमेश काठले एवं तिलक निर्मलकर को उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया। सचिव गजेंद्र पाल काठले, कोषाध्यक्ष सुरेंद्र काठले संयुक्त सचिव सुरेश काठले, बसंत यादव को सर्वसम्मति से नियुक्त किया गया जिसमे प्रमुख रूप से समस्त सदस्य धजा राम, बिहारी, सतीश,सत्य प्रकाश, प्रदीप चंचल, धनेश्वर (DJ) सुरेंद्र प्रताप, धरम दास, प्रताप काठले, रंजित, सूर्यदेव, टोकेश्वार, नेतराम, विष्णु पटेल , देवेंद्र, अजय ,विजय, मुकेश, श्रवण, भूपेंद्र,देवेंद्र,देवा भारद्वाज, संदीप, रंजित आदि विशेष सलाहाकार बाबूलाल यादव (सरपंच प्रतिनिधि), प्यारे लाल जांगड़े (पंच) और पंचायत सचिव, रोजगार सहायक, सरपंच आदि समस्त उपस्थित रहें !!