ApnaCg @भूपेश सरकार सर्वांगीण विकास हेतु कृत संकल्पित, त्रिलोक श्रीवास,( कोनी में विकास कार्यों का शुभारंभ)
नेवसा@अपना छत्तीसगढ़ – भूपेश सरकार सर्वांगीण विकास करने हेतु कृत संकल्पित है, चाहे वह शहर का विकास हो या ग्रामीण क्षेत्रों का विकास हो या सुदूर क्षेत्र वनांचल . ग्रामों का विकास हो भूपेश बघेल की सरकार छत्तीसगढ़ के गांव गरीब और किसान के आम जनों के सर्वांगीण विकास करने हेतु संकल्पित होकर कार्य कर रही है, यह बातें कांग्रेस नेता त्रिलोक श्रीवास, मार्गदर्शक,जिला पंचायत सदस्य/ जिला योजना समिति सदस्य बिलासपुर , मार्गदर्शक, पार्षद वार्ड क्रमांक 68 नगर निगम बिलासपुर, . डी आरओ अरुणाचल प्रदेश में नगर पालिका निगम बिलासपुर के वार्ड क्रमांक 68 कोनी स्वामी रामकृष्ण परमहंस नगर में पटेल पारा में दो स्थानों पर नाली निर्माण के विधिवत शुभारंभ के अवसर पर इस व्यक्त किया इस अवसर पर नगर के वरिष्ठ पंडित सुरेंद्र पांडे ,पंडित जनक लाल पांडे, पटेल समाज के अध्यक्ष श्री राजकुमार पटेल ,अर्जुन पटेल संतराम पटेल, कार्तिक राम पटेल ,भागवत पटेल, रामू पटेल ,बल्ले ध्रुव, शिव पटेल, सुरेश यादव, संजय केवट, राम पटेल पार्षद प्रतिनिधि संतोष पटेल गुड्डू पटेल पटेल दिनेश पटेल ,बिन्नी पटेल, श्रीमती कांति पटेल, अनिल पटेल, मनोज पटेल, गंगूराम पटेल, उत्तम पटेल श्यामू पटेल ,गणेश पटेल, अंबुज अग्निहोत्री, आशु केवट, प्रशांत पांडे ,दीपक कश्यप जय बघेल, प्रमोद यादव, रवि यादव, लाला यादव, रिंकू गढ़वाल, पार्थ कुमार, अजय पटेल, रामसनेही पटेल, चुन्नीलाल पटेल, रामाधार केवट ,धर्मेंद्र केवट, अश्वनी पटेल, सहित सैकड़ों जन उपस्थित थे।