ApnaCg@ग्राम पंचायत पुडू स्थित शासकीय हाई स्कूल मे सरस्वती साइकिल योजना अंतर्गत कक्षा 9वी के 29 छात्राओं को साइकिल वितरण किया गया
मनमोहन सिंह राजपूत@खैरा(अपना छत्तीसगढ़) – कोटा विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत पुडू स्थित शासकीय हाई स्कूल मे सरस्वती साइकिल योजना अंतर्गत कक्षा 9वी के 29 छात्राओं को साइकिल वितरण किया गया।जहां अतिथियों ने शिक्षा के क्षेत्र में छात्राओं के लिए निरंतर अग्रसर रहने शासन की महत्वपूर्ण योजना बताया।वहीं सत्र 2022 मे कक्षा 10 वी की परीक्षा परिणाम 72% रहा।शासकीय हाई स्कूल पुडू में सर्वप्रथम मां सरस्वती की पूजा अर्चना कर छात्र छात्राओं की उज्जवल भविष्य की कामना किया गया।तत्पश्चात कक्षा 10 वी में 83.83 प्रतिशत अंक हासिल कर प्रथम स्थान आने वाले 8 विद्यार्थी,16 द्वितीय,20 तृतीय स्थान पर उत्तीर्ण होने वाले सभी विद्यार्थियों को बधाई दिया गया।इस दौरान अतिथियों ने बताया कि शिक्षा हर एक बच्चे का अधिकार है।शिक्षा से ही समाज की कुरीतियों को मिटाया जा सकता है।सरस्वती साइकिल योजना से छात्राएं शिक्षा के क्षेत्र में नींव मजबूत कर रही हैं।आज शिक्षा ग्रहण कर छात्राएं विभिन्न विभागों के उच्च पद पर आसीन होकर आने वाले पीढ़ी के लिए प्रेरणा बन रही है।इसके बाद कक्षा 9वी की 29 छात्राओं को योजना अंतर्गत साइकिल वितरण किया गया।इस दौरान कार्यक्रम मे संस्था प्राचार्य मनबिहार सिंह कंवर, कतलाल पैकरा, संकुल समन्वयक बुधवार सिंह यादव, जनपद सदस्य श्री धन सिंह पैकरा, सरपंच श्रीमती पावे राजेश्वर टोप्पो,ग्रामीण समीर खान,प्रताप सिंह पैकरा आदि उपस्थित रहे।