ApnaCg@सरस्वती साइकिल योजना के तहत नवमी की 35 छात्राओ को सायकिल वितरण किया।
मुंगेली@अपना छत्तीसगढ़ – शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बैहाकापा संकुल केंद्र-बैहाकापा में सरस्वती साइकिल योजना के तहत कक्षा नवमी की 35 छात्राओ को जनपद सदस्य प्रतिनिधि गोविंद नवरंग, उपसरपंच श्याम सिंह दिवाकर ने सायकिल का वितरण किया।इस अवसर पर विद्यालय के होशलाल रात्रे, श्याम चरण जांगडे, कामेश्वर ओगरे, सनत कुमार बंजारे, व जयश्री तिवारी उपस्थित रहे। उक्त जानकारी विद्यालय के प्राचार्य श्यामलाल रॉय ने दी हैं।