ApnaCg@शासकीय हाई स्कूल मे सरस्वती साइकिल योजना अंतर्गत कक्षा 9वी के छात्राओं को साइकिल वितरण किया गया।
मनमोहन सिंह राजपूत@खैरा(अपना छत्तीसगढ़)- कोटा विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत खैरा स्थित शासकीय हाई स्कूल मे सरस्वती साइकिल योजना अंतर्गत कक्षा 9वी के छात्राओं को साइकिल वितरण किया गया। जहां मुख्य अतिथियों ने योजना को शिक्षा के क्षेत्र में छात्राओं को बढ़ावा देने अनुकरणीय पहल बतलाया।
साथ ही अतिथियों ने बताया कि योजना के माध्यम से ऐसे होनहार विद्यार्थी जो आवागमन की सुविधाओ की अभाव में शिक्षा ग्रहण करने से वंचित रह जाते थे। ऐसे छात्राओं के लिए यह योजना शिक्षा से निरंतर जुड़े रहने मजबूत कड़ी का काम कर रही है।जिससे छात्राएं शिक्षित होकर समाज को नई दिशा में जोड़ने का काम कर रही है।ग्राम पंचायत खैरा शासकीय हाई स्कूल में शासन द्वारा चलाई जा रही सरस्वती साइकिल योजना अंतर्गत साइकिल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम शाला प्रांगण मे मां सरस्वती की पूजा अर्चना कर छात्र छात्राओं की उज्जवल भविष्य की कामना किया गया। तत्पश्चात पूर्व माध्यमिक शाला स्कूल से उत्तीर्ण होकर हाई स्कूल में प्रवेश करने पर सभी विद्यार्थियों को बधाई दिया गया।इस दौरान
आनंद मरावी सदस्य जिला पंचायत,यासीन खान अध्यक्ष ब्लॉक कॉंग्रेस कमेटी ग्रामीण जोन,रवि परिहार सचिव जिला कांग्रेस कमेटी,अशोक जायसवाल उपसरपंच,कृष्णा साहू सचिव जिला कांग्रेस कमेटी,सीएस पैकरा प्राचार्य,रामधुन भारद्वाज,दौलत सिंह राजपूत सहित अन्य ग्रामीण उपस्थित रहे।
यासीन खान अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ग्रामीण—- छत्तीसगढ़ सरकार की महत्वकांक्षी सरस्वती सायकल योजना के तहत दूरदराज से जो बच्चियां पढ़ने आती हैं उनकी आवागमन को सुला बनाने के साथ उनकी शिक्षा ना रुके और उन्हें शिक्षा का लाभ मिले इसलिए साइकल वितरण किया जाता है।
रवि परिहार अध्यक्ष शाला विकास समिति —– प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष थी कक्षा नौवीं के छात्राओं को साइकल वितरण किया गया। आवागमन की असुविधा से परे होकर योजना से छात्राओं की शिक्षा के नीव मजबूत हो रही है।