ApnaCg @भाजपा प्रदेश अध्यक्ष की बडी कार्यवाही मुंगेली नगर पालिका उपाध्यक्ष सहित पार्षदो पर गीरी गाज
मुंगेली@अपना छत्तीसगढ़ – भाजपा की बड़ी कार्यवाही,,नगर पालिका उपाध्यक्ष सहित भाजपा के 5 पार्षदों को 6 वर्षाे के लिए पार्टी से किया गया निष्कासित,,नगरपालिका में हुए अध्यक्ष उपचुनाव में क्रॉस वोटिंग का था आरोप,,मोहन मल्लाह,सन्तोषी नागरे,मोहित बंजारा,मोतिन सोनकर, सोनी जांगड़े को किया निष्कासित गया । ज्ञात हो नगरपालिका परिषद् मुंगेली अध्यक्ष संतुलाल सोनकर जो कि भारतीय जनता पार्टी से निर्वाचित थे के विरूद्ध भाजपा नेताओं द्वारा कांग्रेस के साथ सांठगाठ कर अविश्वास प्रस्ताव के माध्यम से उन्हें अपदस्थ किया गया था। जिसके बाद भाजपा के वरिष्ठ नेताओ द्वारा मामले की जांच की जा रही थी । जांच समिति ने सूक्ष्म जांच कर अपनी रिपार्ट प्रदेश को दी गई, जिसमें आप दोषी पाये गये हैं । जिसके बाद भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय ने भाजपा पार्षद मोहन मल्लाह, मोहित कुमार बंजारा, श्रीमती संतोषी मोना नागरे, श्रीमती सोनी आनंद जांगडे, श्रीमती मोतिम बाई सोनकर को छ वर्षो के निए पार्टी से निष्काषित कर दिया ।