ApnaCg @अवैध रेत उत्खनन को लेकर भाजपाइयों ने सौपा ज्ञापन, कार्यवाही की मांग
जितेन्द्र पाठक @लोरमी – लोरमी विधानसभा क्षेत्र में अवैध रेत उत्खनन चरम पे है, मनियारी नदी हो या आगर नदी रेत माफिया बेधड़क खुदाई कर नदियों का अस्तित्व तो ख़तरे में तो डाल ही रहे है वरन शासन को बिना रायल्टी करोड़ों रुपये का चूना भी लगा रहे है। छत्तीसगढ़ सरकार के आदेशानुसार अवैध उत्खनन के खिलाफ बाकी जगहों पर कार्यवाही तो हो रही है लेकिन लोरमी तहसील में आज पर्यंत किसी के ऊपर कार्यवाही नही होना शासन प्रशासन की उदासीनता को दर्शाता है। भाजपाइयों ने अनुविभागीय अधिकारी के नाम ज्ञापन सौपते हुए अवैध उत्खनन में शामिल दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की मांग किये। इस दौरान भारतीय जनता पार्टी के जिलामहामंत्री गुरमीत सलूजा, मंडल अध्यक्ष दिनेश साहू, किसान मोर्चा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य रवि शर्मा, तितरा राजपूत, मण्डल महामंत्री विश्वास दुबे, सुशील यादव, पूर्व मण्डल अध्यक्ष रामावतार राजपूत, मण्डल उपाध्यक्ष खडानंन कश्यप, किसान मोर्चा जिला महामंत्री वीरेंद्र गुप्ता, पार्षद घनेन्द्र राजपूत, किसान मोर्चा अध्यक्ष रघुनाथ साहू, महामंत्री मनहरण कश्यप आदि उपस्थित रहे।