ApnaCg @सांसद अरुण साव, जिला पंचायत सदस्य शीलू साहू सहित भाजपा नेताओं ने पंचायत भवन निरीक्षण किये।
मुंगेली- ग्राम पंचायत खेढा में नवनिर्मित पंचायत भवन के निरीक्षण को लेकर बिलासपुर लोकसभा सांसद अरुण साव एवं क्षेत्र की जिला पंचायत सदस्य शीलू साहू ग्राम खेढा पहुंचे जहां ग्राम पंचायत के जनप्रतिनिधियों ने स्वागत किया।
कोविड 19 की तीसरी लहर संक्रमित से लोंगो को बचनें तथा सावधानी बरतने, वैक्सीनेशन व बूस्टर डोज लगवाने सांसद एवं जिला पंचायत सदस्य ने अपील की। इस दौरान ग्रामीणों को मास्क,सेनेटाइजर,एवं श्री मोदी के फोटो युक्त थैला वितरण किया गया। इस अवसर पर जनपद उपाध्यक्ष पवन पाण्डेय ग्रामीण मण्डल अध्यक्ष शंकर सिंह ठाकुर, उपाध्यक्ष दानी राम साहू, जिला मंत्री पि.वर्ग राज साहू, सरपंच भूपेंद्र पाण्डेय सहित पंच गण एवं ग्रामवासी उपस्थित रहे।