ApnaCg@ब्लॉक स्तरीय छत्तीसगढ़िया ओलंपिक खेल का समापन
मुंगेली@अपना छत्तीसगढ़ – छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी के द्वारा छत्तीसगढ़ को खेलों में राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर में विशेष पहचान दिलाने के लिए गांव से लेकर प्रदेश स्तर तक राजीव युवा मितान क्लब द्वारा खेलों का आयोजन किया गया आज श्यामा प्रसाद मुखर्जी स्टेडियम मुंगेली में ब्लॉक स्तरीय छत्तीसगढ़िया ओलंपिक खेल कबड्डी, खो-खो, गिल्ली डंडा, बाटी भंवरा, फुगड़ी, रस्साकशी इत्यादि खेल (बालिका एवम् पुरुष वर्ग) का समापन हुआ ।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला पंचायत मुंगेली के अध्यक्ष श्रीमती लेखनी सोनू चंद्राकर, जिला पंचायत मुंगेली के उपाध्यक्ष संजीत बनर्जी, राजीव राजीव युवा मितान क्लब के जिला संयोजक दुर्गा बघेल, जनपद पंचायत मुंगेली के उपाध्यक्ष पवन पांडे, जिला कांग्रेस कमेटी मुंगेली के उपाध्यक्ष जनपद सदस्य प्रतिनिधि डॉ रामकुमार साहू, जनपद सदस्य निरंजन साहू, युवक कांग्रेस महासचिव लक्ष्मीकांत भास्कर, जनपद पंचायत मुंगेली के मुख्य कार्यपालन अधिकारी प्रीति पवार शामिल रहे अतिथियों द्वारा मुख्यमंत्री के द्वारा इस प्रकार के आयोजन के लिए उनके कार्यों की प्रशंसा करते हुए हार्दिक बधाई दी गई इस अवसर पर खेल प्रभारी देवांगन सर, पाल सर,जनपद पंचायत मुंगेली के अधिकारी गण, राजीव युवा मितान क्लब के पदाधिकारी एवं खिलाड़ी गण भारी संख्या में शामिल रहे।