ApnaCg @ब्लॉक की 440 मितानिनों ने खोला मोर्चा,अतिरिक्त प्रोत्साहन ना मिलने से कोविड ड्यूटी से किया इंकार
दीपक साहू @पथरिया – मार्च 2020 से लेकर अभी तक कोविड-19 ने समूचे देश को परेशान कर रखा है। जिसमे स्वास्थ्य विभाग समेत सभी विभाग के कर्मचारियो ने अपना शत प्रतिशत योगदान देते हुए इससे बचाव हेतु जनमानस को जागरूक करने का काम किया । इसी क्रम में मितानिनों का कार्य भी सबसे जिम्मेदारीपूर्ण रहा है। विकाशखण्ड पथरिया में कार्यरत 440 मितानिनों ने भी इस महामारी से लड़ने में अहम भूमिका निभाई है। लेकिन उन्हें भी अब अपने अधिकारों के लिए जूझना पड़ रहा है। विकाशखण्ड पथरिया के समस्त मितानिनों ने पथरिया एसडीएम प्रिया गोयल को ज्ञापन देते हुए कोविड-19 संक्रमण के दौरान से लेकर अब तक किये कार्यो का अतिरिक्त प्रोत्साहन ना मिलने की शिकायत की है और राशि नही मिलने तक कोविड-19 संबंधी कार्यो में अपना सहयोग देने से मना किया है।
एसडीएम को सौपे ज्ञापन में मितानिनों ने बताया है ।
कि राष्ट्रीय स्वास्थ्य मितानिन छत्तीसगढ़ के पत्र D.O. No. 28015/158/2019/NHM के आदेश अनुसार 04 मई 2021 और कार्यालयीन पत्र NHM/CPHC/2020/NC611/864 नया रायपुर अटल नगर 25 सितम्बर 2020 के आदेशानुसार आशा मितानिनों से अप्रैल 2021 से सितम्बर 2021 तक कोविड-19 मे लिए जा रहे कार्यो का एक हजार रुपये अतिरिक्त प्रोत्साहन राशि मिलना था । वही मितानिन ट्रेनरों को प्रतिमाह पांच सौ रुपये अतिरिक्त भुगतान किया जाना था। लेकिन वर्तमान पर्यंत इस कार्य के लिए कोई भी अतिरिक्त राशि प्राप्त नही हो सकी है। जिसके चलते उन्हें उनके अधिकारों से वंचित रहना पड़ रहा है। इसलिए विकाशखण्ड पथरिया में कार्यरत 440 मितानिने अब से कोविड-19 संबंधी कार्य नही करेंगे। इस अवसर पर प्रदेश सदस्य तुलसी साहू, सरिता यादव, चमेली पात्रे, सावित्री साहू, दुलारी साहू, चम्पा साहू, शवाना, द्रोपती यादव, कीर्ती यादव, भागमती पाली, चंचल यादव, गौतरहिन साहू, गनेशिया वर्मा, ओमकुमारी वर्मा, प्रिती रात्रे समेत पथरिया ब्लॉक की सभी मितानिन उपस्थित रही ।