ApnaCg @श्री हरिहर क्षेत्र केदार द्वीप मदकू में श्री हनुमान प्रकटोत्सव समारोह में नौका दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
मनीष अग्रवाल@सरगांव(अपना छत्तीसगढ़) – श्री हरिहर क्षेत्र केदार द्वीप मदकू में श्री हनुमान प्रकटोत्सव समारोह में नौका दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। नौका दौड़ में शिवनाथ नदी के तटवर्तीय ग्रामों के 12 टोलियों के द्वारा सहभागिता दी गई।एक किलोमीटर की दूरी पर आयोजित नौका दौड़ में प्रथम स्थान पर मेलूराम एवं अगेशर द्वितीय स्थान पर बृजलाल एवं चंदराम तृतीय स्थान पर शिवनंदन एवं मासूम रहे। सामाजिक कार्यकर्ता शांताराम जी,मण्डलेश्वर रामरुप दास महात्यागी एवं गुरदास मल हुरा के द्वारा प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को क्रमशः 2101,1101,701 रूपये एवं सभी प्रतिभागियों को 200-200 रूपये सांत्वना पुरस्कार नगद प्रदान किया गया। श्री हनुमान प्रकटोत्सव समारोह में द्वीप परिसर में स्थित प्राचीन श्री हनुमान मंदिर में पूजन, सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ, करती के पश्चात प्रसाद वितरण भण्डारा का आयोजन किया गया। उक्त आयोजन में जीवन लाल कौशिक, भगवती प्रसाद मिश्र, मनीष अग्रवाल, अनिल वर्मा,विजय सिंह, प्रदीप शुक्ला, प्रमोद दुबे,परस साहू, सुरेश साहू,भोजराम वर्मा, मुन्ना सिंह सहित बड़ी संख्या में आसपास के गांवों के ग्रामीण सम्मिलित हुए।