ApnaCg@सोनाडुला में संस्कार साहित्य मंच का शानदार हास्य कवि सम्मेलन कार्यक्रम हुआ सम्पन्न
बिलाईगढ़@अपना छत्तीसगढ़ – गत दिनों 7 अक्टूबर को तेरस कैवर्त आँसू के जन्मदिन के पावन अवसर पर विधान सभा क्षेत्र बिलाईगढ़ अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत सोनाडुला में संस्कार साहित्य मंच के साहित्यकारों ने शानदार हास्य कवि सम्मेलन कार्यक्रम आयोजन किया। कार्यक्रम में वरिष्ठ साहित्यकार शशिभूषण स्नेही शिक्षक (ग्राम कैथा) मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि शोभाराम साहू उप सरपंच,
अध्यक्षता यशवंत साहू सरपंच ग्राम पंचायत सोनाडुला, विशिष्ट अतिथि में लक्ष्मण साहू, मूलचंद साहू, मनबोध मानिकपुरी, रथराम साहू, शोभाकान्त चंद्रा, राम कुमार साहू, जिंदाल साहू के मुख्य आतिथ्य में कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। कवि सम्मेलन की शुभारंभ मंच के संचालन मनीराम यादव के देव वंदना से हुए। तत् पश्चात मंच के प्रसिद्ध कवित्री रूकमणी भोई ने मधुरिम सरस्वती वंदना प्रस्तुत की। तत् पश्चात सभी साहित्यकारों का पुष्प हार पहना एवं पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया गया। कार्यक्रम में प्रथम काव्याहूति डिजेन्द्र कुर्रे कोहिनूर के पहले के समय और वर्तमान परिदृश्य में अंतर स्पष्ट करती छत्तीसगढ़ी रचना से हुआ।
साथ ही साथ उन्होंने श्रृंगार रस पर सुंदर मुक्तक प्रस्तुत किया। कार्यक्रम की अगली कड़ी में क्रमशः धनीराम नंद मस्ताना ने छत्तीसगढ़ महतारी एवं मोबाईल वाले गीत पर बेहतरीन प्रस्तुति दी, तेरस कैवर्त आसुँ ने छत्तीसगढ़ महतारी को काव्य पुष्प अर्पित किए। मानक दास मानिकपुरी मगन एवं गोकुलानंद चौहान चुलबुला ने देश के विभिन्न मुद्दों पर व्यंग सृजन कर दर्शकों को हंसाया,ब्रीज बिहारी ठाकुर ने श्रृंगार के गीत से दर्शकों के हृदय में प्रेम भाव प्रस्फुटित किया,शंकर सिंह सिदार भोले ने मद्यपान पर व्यंग रचना कर जन जागरूकता फैलाने का काम किया।
कवित्री रूकमणी भोई ने बेहतरीन गीत सुना कर स्रोताओं को संगीतमय माहौल दिया, जाॅन सिदार ने अपने मिमिक्री के जादू से सभी को लोटपोट किया,खीर सागर चौहान ने श्रृंगार पर घनाक्षरी प्रस्तुत की,सुश्री रूक्मणी प्रमोद भोई ने श्रृंगार सृजन में नोक – झोंक के साथ चुटकी ली और फिर अंतिम कड़ी में कवि शशिभूषण स्नेही ने मैय्या सीता जानकी पर शानदार प्रस्तुति से दर्शकों को आनंद के सागर में गोते लगाने के लिए मजबूर कर दिया।
कार्यक्रम में ग्राम पंचायत सोनाडुला के सुधी स्रोताओं ने देर रात दो बजे तक कार्यक्रम का लुफ्त उठाया।
कार्यक्रम की अंतिम कड़ी में आयोजक मंडल ने आभार व्यक्त करते हुए आगे भी इस तरह की कवि सम्मेलन के आयोजन की कामना करते हुए कार्यक्रम समाप्ति की घोषणा की। सभी को साल श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया गया। इस दौरान क्षेत्र के विभिन्न स्थानों से पहुंचे ग्रामीण जन अधिक संख्या में उपस्थित रहे थे।
कवि सम्मेलन कार्यक्रम आयोजन अत्यंत उत्साह वर्धन के साथ सफल रहा जो आस पास गांव में चर्चा और प्रशंसा की विषय बना रहा।