ApnaCg@”जोगी स्मृति मार्च” निकालकर स्व. अजीत जोगी जी के आदम कद प्रतिमा सार्वजनिक स्थल पर कार्यकर्ताओं के सहयोग से स्थापित करने हेतु।
रूपचंद राय@कोटा(अपना छत्तीसगढ़) –अमित जोगी प्रदेश अध्यक्ष जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे के आदेशानुसार छत्तीसगढ़ के प्रथम मुख्यमंत्री स्व. अजीत जोगी जी की प्रतिमा स्थापित करने के लिए स्थान आवंटित करने की मांग को लेकर 30 मई को जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे पार्टी मस्तुरी विधानसभा के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं द्वारा “जोगी स्मृति मार्च” निकालकर स्व. अजीत जोगी जी के आदम कद प्रतिमा सार्वजनिक स्थल पर कार्यकर्ताओं के सहयोग से स्थापित करने हेतु।
पंकज डाहिरे अनुविभागीय अधिकारी(रा.)मस्तुरी को स्थान आवंटित करने के लिए ज्ञापन सौंपा गया। इस अवसर पर प्रमुख रूप से मालिक राम डहरिया, कृष्णकुमार निरनेजक, सत्येंद्र गुलेरी, लोचन तिवारी, ठान सिंह भार्गव, मैडी यादव, जयसिंह लहरे, लोकेश डहरे, श्रवण कुमार मधुकर, रामेश्वर गढ़ेवाल,संतोष मरकाम, इब्राहिम मसीह, लक्ष्मी प्रसाद बर्मन, सुरेश कुमार निरनेजक, बिहारी लाल, विकास, नरेंद्र खुटे, अमृत लाल टण्डन, रामखिलावन राय, शरद मधुकर, करन बघेल, साहिल, मनीष, तिलक, सतीश, सोमेश, सन्नी, विशाल,बिलासकुमार, दिनेश, धनंजय, राज, कुंदन सहित बड़ी संख्या में पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे