ApnaCg @कैबिनेट मंत्री श्री अकबर का कवर्धा और सहसपुर लोहारा में आत्मीय स्वागत हुआ,कैबिनेट मंत्री श्री अकबर ने सहसपुर लोहारा स्थित निवास में ग्रामीणों से की भेंट मुलाकात, सहजता और विनम्रता से ग्रामीणजनों के साथ जमीन में बैठकर सुनी समस्याएं
कवर्धा – कैबिनेट मंत्री व कवर्धा विधायक मोहम्मद अकबर ने सहसपुर लोहारा स्थित अपने निवास में ग्रामीणों से भेंट मुलाकात की। उन्होंने सहजता और विनम्रता से ग्रामीणजनों के साथ जमीन में बैठकर ग्रामीणों की समस्याएं सुनी। इससे पहले कैबिनेट मंत्री मोहम्मद अकबर का आज कवर्धा विकासखण्ड के ग्राम मैनपूरी और सहसपुर लोहारा में ग्रामीणों तथा जनप्रतिनिधियों ने आत्मीय किया। श्री अकबर अपने विधानसभा क्षेत्र कवर्धा के एकदिवसीय प्रवास पर थे। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार जिले के विभिन्न कार्यक्रमो में शामिल हुए। कैबिनेट मंत्री व कवर्धा विधायक मोहम्मद अकबर और पंडरिया विधायक श्रीमती ममता चंद्राकर आज शनिवार कवर्धा के समीप ग्राम मैनपुरी में आयोजित श्रीमद भागवत कथा सप्ताह ज्ञान में शामिल हुए। उन्होंने भागवत कथा में विधिवत पूजा अर्चना कर प्रदेश की खुशहाली और समृद्धि के लिए आशीर्वाद लिया। उन्होंने कार्यक्रम के बाद ग्रामीनोजनो से भेंट मुलाकात कर सबका हालचाल जाना। मैनपुरी कार्यक्रम के बाद मंत्री श्री अकबर सहसपुर लोहारा पहुँचकर क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों और गणमान्य नागरिकों से भेंट मुलाकात कर सबका कुशलक्षेप पूछा। इस अवसर पर मंत्री अकबर के साथ नीलकंठ चन्द्रवंशी, क्रेडा सदस्य श्री कन्हैया अग्रवाल, कवर्धा नगर पालिका अध्यक्ष ऋषि कुमार शर्मा, लालजी चंद्रवंशी, जिला पंचायत सदस्य तुकाराम चन्द्रवँशी, समाजसेवी मुकुंद माधव कश्यप, भगवान सिंह पटेल कृषक सदस्य छत्तीसगढ़, रामचरण पटेल अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी लोहारा, मनहरण श्रीवास अध्यक्ष नगर पंचायत लोहारा, धनुक राम वर्मा अध्यक्ष जनपद पंचायत लोहारा, गब्बर भाई जान लोहारा, पीतांबर वर्मा अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी बोड़ला, प्रभाती मरकाम अध्यक्ष प्रतिनिधि जनपद पंचायत बोड़ला, सनत जयसवाल उपाध्यक्ष जनपद पंचायत बोड़ला, अमर सिंह वर्मा जिला अध्यक्ष सरपंच संघ कबीरधाम, गोरेलाल चंद्रवंशी मीडिया प्रभारी ब्लॉक कांग्रेस कमेटी बोड़ला, अमित वर्मा युवा कांग्रेस कवर्धा, विजय राजपूत जनपद सदस्य बोडला एवं अन्य जनप्रतिनिधियों तथा गणमान्य नागरिक विशेष रूप से उपस्थित थे।