ApnaCg@अध्यक्ष छत्तीसगढ़ राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग थानेश्वर साहू ने प्रदेशवासियों को विश्व पर्यावरण दिवस की दी शुभकामनाएं
मुंगेली@अपना छत्तीसगढ़ – अध्यक्ष छत्तीसगढ़ राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग थानेश्वर साहू ने कहा कि इस साल विश्व पर्यावरण दिवस की थीम ‘पृथ्वी अनमोल है’ तथा स्लोगन ‘प्रकृति संग संतुलन बनायें’ है। इसका मकसद जीवनशैली और औद्योगिक तथा व्यावसायिक गतिविधियों का प्रकृति के साथ सामंजस्य बनाए रखना है। उन्होंने कहा कि लॉकडाउन का एक सकारात्मक पक्ष पर्यावरण प्रदूषण में गिरावट के रूप में हमने देखा है। अब जरूरत है कि हम आत्म आंकलन करें और पर्यावरण अनुकूल वातावरण बनाने में सहयोग दें।