ApnaCg @चंदली के सरपंच ने कलेक्टर, एसपी को सौपा ज्ञापन, गलत खबर लगा छवि धुमिल करने का लगाया आरोप

0
सुखबली खरे

लोरमी/मुंगेली – जिले में इन दिनो पत्रकारो की बाढ सी आ गई है जो अपने पत्रकारिता का रूतबा दिखाते हुए अधिकारियो कर्मचारियों सहित पंचायत के जनप्रतिनिधियो को ब्लैकमेल कर अपनी रोजी रोटी कमाने में लगे हुए है, जिसके चलते एक तरफ जहां अधिकारियों कर्मचारियों में सहित जनप्रतिनिधियों में भय का वातावरण व्याप्त हो चला है, वही दुसरी तरफ एसे तथाकथित पत्रकारो के कारगुजारियों के चलते दुसरे पत्रकारो के कार्यप्रणाली पर भी सवालिया निशान लगने लगा है। ज्ञात हो कुछ बीते साल ऐसे ही एक मामला वन विभाग में देखने को मिला था जब एक प्रतिष्ठित चैनल के पत्रकार द्वारा काफी लंबे समय से फारेस्ट विभाग में कार्यरत रेंजर को ब्लैकमेल की जानकारी सामने आई थी, पत्रकार के कारगुजारियों से त्रस्त रंेजर ने इसकी लिखित शिकायत सीटीकोतवाली थाने में की थी । जिसके बाद तात्कालिन पुलिस अधिक्षक द्वारा घेराबंदी कर उनको गिरफतार किया गया था । ऐसा ही एक मामला एकबार पुनः देखने को मिल रहा है जहां लोरमी ब्लाक में एक पत्रकार की प्रताडना से त्रस्त होकर लोरमी विकास खण्ड के ग्राम चंदली का निर्वाचित सरपंच रामकुमार साहू उम्र 34 वर्ष पिता शत्रुहन साहू लिखित शिकायत की है जिसमें उन्होने कहा कि सीएनआई न्यू यू टूयब चैनल ;ब्छप् छमू ल्वन जनइ ब्ींपदंसद्ध संचालक सुखबली खरे आये दिन ग्राम पंचायत चंदली में आता है और मेरे से पैसे की मांग करता है और जब मै कहता हूँ कि किस चीज का पैसा तो पेट्रोल का पैसा दे दो, कभी विज्ञापन, कभी शराब पीने के लिये पैसे की मांग करता है। कई बार मै इसे पैसा दे चुका हूँ और यह बार-बार आकर दबाव पूर्वक पैसे की मांग करता है और कहता है कि यदि मुझे पैसा नही दोगे तो तुम्हारे विरूद्ध समाचार बनाकर उसे शोसल मिडिया में वायरल कर तुम्हे गली-गली में बदनाम कर दूंगा तुम मेरे सीएनआई न्यू यू टूयब चैनल ;ल्वन जनइ ब्ींपदंसद्ध की ताकत को नही जानते, कुछ दिन पूर्व इसने अपने सीएनआई न्यू यू टूयब चैनल ;ब्छप् छमू ल्वन जनइ ब्ींपदंसद्ध में ग्राम पंचायत चंदली का एक समाचार बनाकर सोशल मिडिया में वायरल किया जिसमें मुझपर बोर चोरी का आरोप लगाया गया जबकि बोर चोरी होने की रिपोर्ट मैने दिनांक 24/01/2021 को थाना लालपुर में दर्ज करा चुका हूँ, एवं सुखबली खरे द्वारा अपने समाचार में ग्राम पंचायत चंदली के पचरी निर्माण में मुझ पर पैसा में गबन करने का आरोप लगाया गया है जबकि यह कार्य अभी निर्माणाधिन है उक्त कार्य का मुझे वर्तमान में कोई भुगतान प्राप्त नही हुआ है। सीएनआई न्यू यू टूयब चैनल ब्छप् छमू ल्वन जनइ ब्ींपदंस में सुखबली खरे द्वारा ग्राम पंचायत चंदली के संबंध में जो समाचार वायरल किया गया है उसे देखकर मेरे जानने पहचानने वाले दोस्त, परिवार के सदस्य मुझे लगातार फोन कर मिलने पर मुझसे इस समाचार के संबंध में पुछ रहे है। इस झुठे और भ्रामक समाचार से मेरी छवि धूमिल. हुई है लोग मेरे प्रति विपरित धारणा बना रहे है। सुखबली खरे द्वारा
षड़यंत्र पूर्वक मेरी मानहानि की गई है एवं अवैध राशि की मांग कर लगातार उद्दापन का प्रयाश किया जा रहा है एवं सुखबली खरे लोरमी विकास खण्ड के विभिन्न गांवो मे घुम-घुमकर सरपंच सचिवों को डराने धमकाने एवं पैसे की मांग करता है। जिसको लेकर प्रार्थी ने न्याय की गुहार लगाई है ताकि ऐसे पत्रकारो की प्रताडना पर लगाम लगाया जा सके ।

Happy Independence Day

अपना छत्तीसगढ़ / अक्षय लहरे / संपादक
Author: अपना छत्तीसगढ़ / अक्षय लहरे / संपादक

The news related to the news engaged in the Apna Chhattisgarh web portal is related to the news correspondents. The editor does not necessarily agree with these reports. The correspondent himself will be responsible for the news.

Leave a Reply

You may have missed

error: Content is protected !!