ApnaCg@नृत्यधारा के छत्राओं ने राष्ट्रीय स्पर्धा में मारी बाजी
मनमोहन सिंह राजपूत/खैरा@अपना छत्तीसगढ़ – बिलासपुर मे आयोजित प्रणवम मे नृत्यधारा के छत्राओं ने भाग लेकर अपनी स्थान प्राप्त की जहाँ सब जूनियर कैटेगरी मे अभिमान्या सिंह ने आउट स्टैंडिंग performer का अवार्ड दिया गया।
आराध्या तिवारी ने जूनियर कैटेगरी मे दूसरा स्थान प्राप्त किया एवं आकांक्षा एवं अंकिता शर्मा ने duet सीनियर कैटेगरी मे तीसरा स्थान प्राप्त किया साथ मे ही इनकी गुरु आँचल पांडेय को कला विद्वान सम्मान से सम्मानित किया गया।