ApnaCg@ACC प्लांट के जनसुनवाई में छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष डॉ प्रेमचंद जायसी का विरोध पड़ा भारी जनसुनवाई हुआ स्थगित।
मस्तूरी@अपना छत्तीसगढ़ – प्रस्तावित ACC सीमेंट प्लांट के जनसुनवाई 3 नवम्बर ग्राम लोहर्सी में आयोजित किया गया था, जिसमें 1 सप्ताह पूर्व छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष डॉक्टर प्रेमचंद जायसी के द्वारा प्रेस नोट जारी कर जनहित में तर्कपूर्ण विरोध करने का इस्तिहार जारी किया आज, जिसके अनुरूप 12:00 बजे जनसुनवाई स्थल में सैकड़ों ग्रामीण जन की संख्या में प्रवेश किया गया जिसमें प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष डॉ प्रेमचंद जायसी को ACC प्रबंधन एवं पुलिस प्रशासन द्वारा मिली भगत कर रोकने का प्रयास किया गया।
इस स्थिति को डॉक्टर जायसी के समर्थक एवं ग्राम लोहर्सी, गोडाडीह, भुरकुंडा, बोहाराडीह, टांगर विद्याडीह एवं प्रभावित ग्राम के निवासी अपने आपा खो बैठे और नारेबाजी करते हुए हमारे नेता डॉक्टर प्रेमचंद जायसी को जाने से मना कर रहे हैं सोच समझकर जनसुनवाई को ना केवल तोड़फोड़ किया बाकी पूरी जनसुनवाई को बाधित कर दिया गया, जनसुनवाई में लगे अधिकारी स्थल छोड़कर भाग गए विदित है कि पूरे घटनाक्रम में जनसुनवाई खत्म होते तक अर्थात पूर्णविराम लगने तक कोई भी दल के नेता जनसुनवाई स्थल में उपस्थित नहीं हो पाए थे, जनसुनवाई में पुर्ण विराम लगाने के पश्चात सभी नेता उपस्थित हुए और आकर अपने पक्ष में माहौल बनाने के लिए नारेबाजी करने लगे सर्व विदित है कि जनसुनवाई रोकने का कारण केवल डॉक्टर प्रेमचंद जायसी (प्रदेश उपाध्यक्ष छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी) ही बने बाकी सब व्यर्थ चिल्लाते हुए अपने प्रभाव जमाने में लगे भाग बली लहेर थे।