ApnaCg@झीरम में शहीदों की कुर्बानी याद करेगा छत्तीसगढ़ – साहू
मुंगेली/जरहागाव@अपना छत्तीसगढ़ – ब्लॉक कांग्रेस कमेटी जरहागांव ने झीरम घाटी के शहीदों को समरसता भवन जरहागांव में श्रद्धांजलि दी कांग्रेसी ने शहीद नंद कुमार पटेल महेंद्र कर्मा उदय मुदलियार दीपक पटेल बस्तर टाइगर महेंद्र कर्मा योगेंद्र शर्मा सहित अन्य अपने कई नेताओं और जवानों को खोया है उपस्थित जनों ने सभी को श्रद्धांजलि दिया । उसके बाद सभी उपस्थित लोगों ने 2 मिनट का मौन धारण किये। उसके बाद ब्लॉक अध्यक्ष जरहागांव रामचंद्र साहू के द्वारा झीरम घाटी हमले पर प्रकाश डाला गया उन्होंने कहा की यह एक बहुत बड़ा राजनीतिक अपराधिक षड्यंत्र था भाजपा सरकार ने पर्याप्त सुरक्षा मुहैया नहीं कराया था जिसके कारण यह घटना घटी और इस घटना में शीर्ष कांग्रेसी नेता से लेकर सुरक्षाकर्मी सहयोगी व ड्राइवर सहित 24 लोग मारे गए थे।
यह छत्तीसगढ़ नही पूरे विश्व का दर्दनाक घटना था जो भाजपा सरकार की नाकामी और घोर लापरवाही को प्रदर्शित करता है। इस घटना में विद्या चरण शुक्ला नंदकुमार पटेल महेंद्र कर्मा जी जो छत्तीसगढ़ कांग्रेस के आधार स्तंभ थे यह बताया गया उनके द्वारा परिवर्तन यात्रा में जन जागरण कर सरकार की विफलताओं को जन जन तक पहुंचाने के लिए निकले थे लेकिन नक्सली हमले में शहीद हो गए कार्यक्रम में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी जरहागांव के कोषाध्यक्ष परमेश्वर साहू लोकेश बिसेन जनपद सदस्य तारिणी विश्वकर्मा विनय यादव सचिव ओम प्रकाश साहू टेक लाल निर्मलकर किसान कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष रूपराम कोसले सतीश बंजारे तेज सिंह क्षत्रिय मदन पटेल केशव अंचल रामनाथ धुरी संजय कुर्रे कन्हैया धुरी मिथलेश जाय सवाल सविता कुर्रे संगीता भास्कर कौसिल्या जांगड़े एवं सक्रिय महिला पुरुष कार्यकर्ता उपस्थित थे।