ApnaCg@छत्तीसगढ़ के किसान देश में सर्वाधिक खुशहाल – संजीत
मुख्यमंत्री जी ने बनाया खेती किसानी को फायदेमंद: संजीत
संजीत ने किया धान खरीदी का शुभारंभ.
मुंगेली@अपना छत्तीसगढ़ – छत्तीसगढ़ शासन द्वारा धान खरीदी 1 नवंबर से प्रारंभ कर दी गई है. इसी तारतम्य में मुंगेली जिले के धान उपार्जन केंद्र निरजाम में धान खरीदी के शुभारंभ अवसर पर मुख्य अतिथि के रुप में जिला पंचायत उपाध्यक्ष संजीत बनर्जी जी उपस्थित रहे. इस अवसर पर प्रथम खरीदी किसान कोमल चेतराम का कुल 16 क्विंटल 40 किलो धान खरीदी किया गया. युवा जनप्रतिनिधि बनर्जी जी ने कहा कि हमारे प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल जी की सरकार किसानों को लेकर समर्पित है. पूरे देश में छत्तीसगढ़ ऐसा अकेला राज्य है जहां पर किसानों को धान खरीदी पर सर्वाधिक राशि दी जा रही है. राजीव गांधी किसान न्याय योजना के माध्यम से माननीय मुख्यमंत्री किसानों को सशक्त करने का कार्य कर रहे हैं. सभी किसानों की ओर से किसान कोमल चेतराम जी ने खेती किसानी को लाभ का जरिया बनाने के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी का आभार जताया. बताते चलें कि किसानों की सुविधा हेतु, इस बार शासन द्वारा नया प्रयोग करते हुए ऑनलाइन टोकन सिस्टम प्रारंभ किया गया है. इस अवसर पर सरपंच संघ जिला अध्यक्ष रणजीत सिंह, राघव सिंह सरपंच धनगांव, वंशी साहू प्रबंधक निरजाम, सोसायटी राम सिंह धान खरीदी प्रभारी निरजाम, तहसीलदार ध्रुव, संजय श्रीवास्तव आर आई धान निरीक्षण दल सहित बड़ी संख्या में किसान उपस्थित रहे.