ApnaCg @मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज राजधानी रायपुर स्थित दूधाधारी मठ पहुँचे और यहां पूजा अर्चना कर प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि एवँ खुशहाली की कामना की…
रायपुर –मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज राजधानी रायपुर स्थित दूधाधारी मठ पहुँचे और यहां पूजा अर्चना कर प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि एवँ खुशहाली की कामना की।
मुख्यमंत्री राम पांचाल मंदिर पहुंचकर पूजा अर्चना की, यहाँ भगवान राम अपने तीनो भाइयों एवँ माता सीता के साथ विराजे हैं। मुख्यमंत्री श्री बघेल गौ पूजन में भी शामिल हुए। उन्होंने गौ माता को माला पहना कर चारा खिलाया। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष महंत डॉ रामसुन्दर दास, कोटमीसोनार महामंडलेश्वर श्री सर्वेश्वर दास जी, रतनपुर महामंडलेश्वर दिव्यकान्त दास जी एवं मठ के अन्य सदस्यगण उपस्थित थे।