ApnaCg@मुख्यमंत्री भुपेश बघेल भी पेट्रोल डीजल पर टैक्स कम करे – शैलेंद्र जायसवाल
जितेंद्र पाठक@लोरमी(अपना छत्तीसगढ़) – भारतीय जनता पार्टी सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के जिला संयोजक एवं सांसद प्रतिनिधि ने शैलेन्द्र जायसवाल कहां की केंद्र सरकार द्वारा पेट्रोल डीजल के रेट को कम कर के जनता को बहुत बड़ी राहत दी है उन्होंने कहा कि गैर भाजपा शासित राज्यों में अन्य प्रदेशों की अपेक्षा दोगुना वेट टैक्स वसूल जनता से किया जा रहा है भाजपा शासित राज्य उत्तराखंड में लगभग ₹14 उत्तराखंड में ₹16 गुजरात में ₹16 हिमाचल प्रदेश में ₹16 असम में 17 रुपया प्रति लीटर वेट टैक्स जनता से लिया जा रहा है लेकिन इसके मुकाबले जिस प्रदेश मैं कांग्रेस की सरकार है वहां इस से 2 गुना वेट टैक्स लिया जा रहा है छत्तीसगढ़ में भी प्रति लीटर ₹23 वेट टैक्स लिया जा रहा है छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जनता को राहत देने की वजह वेट टैक्स कम करने के लिए टालमटोल किया जा रहा हैं मुख्यमंत्री को जनविरोधी निर्णय को छोड़कर छत्तीसगढ़ में भी वेट टैक्स कम करना चाहिए।