ApnaCg @मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने दिखाई संवेदनशीलता पाटन में करंट से मृत देवेंद्र के परिजन को छत्तीसगढ़ सरकार देंगे 4 लाख रुपए की सहयोग राशि
विनय सिंह@दुर्ग(अपना छत्तीसगढ़) – मुख्यमंत्री ने अपने विधानसभा क्षेत्र में एक बार फिर संवेदनशीलता का परिचय देते हुए। देवेंद्र मार्कण्डे की करंट से मौत की खबर लगते ही शोक व्यक्त की इसकी सूचना जैसे ही मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल को मिली तो उन्होंने तत्काल आशीष वर्मा को उनके परिजनों को मिलने के लिए भेजा उन्होंने इस घटना को जो बताया अपनी शोक संवेदना व्यक्त करते हुए मृतक देवेंद्र मारकंडे को श्रद्धांजलि दी है साथ ही उन्होंने मृतक के परिजनों को 4 लाख देने की घोषणा किया उन्होंन ओएसडी आशीष वर्मा ने इसकी जानकारी पीड़िता के परिजनों को दी बता दे आज गोठा में समूह से जुड़ कर काम करने वाले देवेंद्र मारकंडे करंट लगने से मौत हो गई यह जानकारी जी का आशीष वर्मा ने देते हुए बताया कि अभी तत्कालीन रूप से बचा के परिजनों को 25 हजार भी दिया गया है।