ApnaCg @मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के सुपुत्र चैतन्य बघेल की ख्याति वर्मा के साथ सगाई रस्म संपन्न हुई जिसमें बधाई एवं शुभकामनाएं देने पहुंचे – विमल साहू
गणेश तिवारी@ रायपुर – भूपेश बघेल के सुपुत्र चैतन्य बघेल की ख्याति वर्मा के साथ सगाई रस्म संपन्न हुई। इस अवसर पर उपस्थित परिवारजनों तथा अतिथियों ने उन्हें बधाई तथा शुभकामनाएं दी। सगाई कार्यक्रम में स्पीकर चरण दास महंत मुख्यमंत्री के मंत्रिमंडल के सदस्य चुनिंदा विधायक एडवाइजर टू सीएम, चीफ सेक्रेटरी अमिताभ जैन , विमल साहू(महामंत्री पिछड़ा वर्ग बलौदा बाजार, कांग्रेस) समेत कई आईएएस आईपीएस मौजूद थे।