ApnaCg@छत्तीसगढ़िया ओलंपिक के माध्यम से प्रतिभाओं को मंच प्रदान कर रहे मुख्यमंत्री – राजेन्द्र शुक्ला
दीपक साहू/पथरिया@अपना छत्तीसगढ़ – प्रदेश व्यापी चल रहे छत्तीसगढ़िया ओलंपिक का दूसरा चरण जोन स्तरीय प्रतियोगिता समाप्त हो चला है । इसके बाद जोन स्तर से चयनित विभिन्न खेलो के प्रतिभावान खिलाड़ी ब्लॉक स्तर पर अपने अपने खेलो के प्रतिभागी बनेंगे। पथरिया विकासखण्ड के जोन क्रमांक 08 ग्राम अण्डा में विजय प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों को पुरुस्कार वितरण किया गया। अंडा जोन के राजीव युवा मितान क्लब द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में क्षेत्र के कांग्रेस नेता और कृषि उपज मंडी बिलासपुर के अध्यक्ष राजेंद्र शुक्ला उपस्थित रहे।
उन्होंने खिलाड़ियों को बधाई देते हुए ब्लॉक स्तर पर भी बेहतर खेल दिखाने की शुभकामनाएं दी ।
उपस्थित ग्रामीणों को संबोधित करते हुए राजेन्द्र शुक्ला ने कहा कि जैसे असली हीरे की पहचान एक जौहरी करता है उसी प्रकार छत्तीगढिया प्रतिभा की पहचान भी एक किसान का बेटा ही कर सकता है। और इसीलिए प्रदेश के मुखिया ने छत्तीगढिया प्रतिभाओं को सामने लाने के लिए इस छत्तीगढिया ओलंपिक का आयोजन सभी जगहों पर कराया है। छत्तीसगढ़ प्रदेश के गठन उपरांत भाजपा के नेताओ ने 15 सालों तक प्रदेश में सिर्फ और सिर्फ राजनीति ही की है। पहिली बार प्रदेश की जनता ने एक छत्तीगढिया मुख्यमंत्री को मौका दे कर छत्तीसगढ़ की अस्मिता को बढ़ाने का काम किया है। राजेन्द्र शुक्ला ने उपस्थित लोगों को प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को बताते हुए उनसे लाभान्वित होने की बात कही।
पारंपरिक खेलो से पीढियां भी होगी परिचित –
पुरुस्कार वितरण कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजेन्द्र शुक्ला ने ग्रामीणों के समक्ष अपने अनुभव साझा करते हुए कहा कि आधुनिकता के दौर में हम सभी अपनी छत्तीगढिया संस्कृति और रीति रिवाज के साथ साथ अपने पारंपरिक खेलो को भी भूलते जा रहे थे। लेकिन प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद से लेकर अब तक सरकार द्वारा किये हर एक काम मे छत्तीगढियापन साफ झलकता है। माननीय मुख्यमंत्री के इस पहल से आने वाली पीढियां भी हमारे पारंपरिक खेलो से परिचित रहेंगी और भविष्य के छत्तीसगढ़ के लोगो की हितों के लिए कांग्रेस सरकार इसी प्रकार से योजनाएं लाती रहेगी।
इस अवसर पर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष राजा ठाकुर, ग्राम सरपंच सरस्वती राजकुमार बघेल, पंचगण मनीराम यादव, राजकुमार निषाद , रमेश कौशिक, देवनारायण, लक्ष्मन साहू, विशाल कौशिक, सचिव उत्तम ध्रुव ,गोंविद शुक्ला, युवा कांग्रेस महासचिव मुकेश साहू ,जोन प्रभारी केके भारद्वाज, शिक्षक गण अशोक कौशिक , देवकुमार प्रधान, राजेंद्र क्षत्रिय, द्रौपति नवरंग, लखनलाल राजपुत, सतरूपा मरकाम, रामलाल कौशिक, राजीव गांधी युवा मितना क्लब अण्डा के अध्यक्ष तेजसिंह ध्रुव, उपाध्यक्ष देवेंद्र कौशिक, पकरिया अध्यक्ष गंगा राम साहू ,अध्यक्ष साकेत जितेंद्र बंदे, कांग्रेस नेता उज्जैन प्रसाद बंदे, दौना अध्यक्ष गोविंद बर्मन, सचिव रोनित टंडन, चंदली अध्यक्ष तुकाराम राजपुत , दुष्यंत कौशिक साधुराम, धन्जय यादव सीताराम कौशिक, प्रकाशगिरी, दीपकुमार, दीपक यादव, राजाराम यादव, भुनेश्वर कौशिक समेत राजीव युवा मितान के सदस्य एवं ग्रामीणजन बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।