ApnaCg@मुंगेली रविन्द्र भारती के बच्चों ने जीता 22वी राज्यस्तरीय बेसबॉल प्रतियोगिता में स्वर्णपदक
मुंगेली@अपना छत्तीसगढ़ – बिलासपुर मे आयोजित 22 वीं राज्य स्तरीय शालेय खेल प्रतियोगिता मे रविन्द्र भारती विद्यालय के छात्र छत्राओ ने बेसबाल के तीनो आयु वर्ग मे स्वर्ण पदक प्राप्त किये है इस प्रतियोगिता मे रविंद्र भारती विद्यालय मदनपुर के 12 विधार्थी के साथ कोच उमाशंकर साहू शामिल थे अंडर 19 बालक मे टालवीट , गुलशन दिवाकर बालिका मे कुसुम खांडे , प्रेमकुमारी अंडर 17 बालक मे नागेश्वर, नितिन बालिका मे नीलू कुर्रे, गुनगुन यादव अंडर 14 बालक मे चमन अंचल ,समीर कुर्रे बालिका मे प्रियंका खांडे एवम दिपांशी कांत आदि प्लेयर शामिल है जिन्होंने स्वर्ण पदक प्राप्त किये है इस सफलता के लिए मुख्यरूप से कोच उमाशंकर साहू के पेरणा मार्गदर्शन और उसकी मेहनत का फल है जो इतने सारे छात्र छात्राओं ने सभी वर्ग में स्वर्ण पदक प्राप्त किये है ।विद्यालय परिवार को इस सफलता की बहुत बहुत बधाई।