ApnaCg @जिले के नगरीय निकायों में आयोजित टीकाकरण अभियान में नागरिको ने बढ़चढ़ कर लिया हिस्सा
अभियान के दौरान 07 हजार 62 नागरिको ने लगवाया कोविड-19 का टीका
कोरोना को मात देने के लिए कोविड-19 वैक्सीन जरूरी
मुंगेली – कलेक्टर अजीत वसंत के मार्गदर्शन में कोरोना वायरस के खिलाफ सभी विकास खण्डो में विगत माह की 27 तरीख को चलाये गये टीकाकरण महा अभियान की तर्ज पर आज जिले के सभी नगरीय निकायों में टीकाकरण अभियान का संचालन किया गया। अभियान में जनप्रतिनिधियों और वरिष्ठ नागरिकों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया।
जिसके फलस्वरूप आज शाम 05.30 तक 18 वर्ष व 18 वर्ष से अधिक आयु समूह के 07 हजार 62 नागरिक जो अब तक कोविड-19 का टीका नहीं लगवाया था और ऐसे व्यक्ति जो कोरोना का प्रथम डोज का टीका लगवा चुके थे तथा उनकी टीकाकरण की अवधि पूर्ण हो गई थी। वे कोविड-19 का टीका लगवा कर टीकाकरण के प्रति भरोसा जताया। इनमें नगर पालिका मुंगेली के 4 हजार, नगर पंचायत लोरमी के 01 हजार 96 नगर पंचायत पथरिया के 1 हजार 116 और नगर पंचायत सरगांव के 850 नागरिक शामिल है।
कलेक्टर श्री वसंत ने बताया कि वैश्विक महामारी का खतरा अभी टला नहीं है। इस महामारी को मात देने के लिए कोविड-19 वैक्सीन सुरक्षित एवं प्रभावी है। उन्होने कहा कि कोरोना संक्रमण की रोकथाम एवं बचाव हेतु मुंगेली जिला अपने टीकाकरण हेतु प्राप्त लक्ष्य की ओर तेजी से आगे बढ़ रहा है। निर्धारित लक्ष्य की शीघ्र प्राप्ति के लिए नगरीय निकायों में आज टीकाकरण अभियान का संचालन किया गया।
जहाॅ आज शाम 05.30 बजे तक 07 हजार 62 नागरिकों ने निःशुल्क टीका लगवाया। इसे मिलाकर जिले में अब तक 05 लाख 68 हजार 610 लोगों ने कोविड-19 का टीका लगवाकर स्वस्थ नागरिक का परिचय दिया है। उन्होने कहा कि इसका श्रेय जिले के सभी जनप्रतिनिधियों और वरिष्ठ नागरिकों तथा मीडिया के प्रतिनिधियों को जाता है। टीकाकरण अभियान की सफलता पर अपनी प्रशन्ता व्यक्त करते हुए कहा कि जिला प्रशासन का यह पहल कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव एवं रोकथाम हेतु सार्थक साबित होगी। इस अभियान से लोगों में और अधिक जागरूकता आई है।
कलेक्टर श्री वसंत ने कहा है कि कोविड के एक नया वायरस ओमिक्राॅन का रूप सामने आया है, अब तक के भयंकर रूप डेल्टा वायरस 100 दिन में जितना संक्रमण फैलाता है, यह ओमिक्राॅन केवल 15 दिन में फैलकर नुकसान पहुॅचाता है। उन्होने कहा है कि कोरोना के बीमारी से हम सब वाकिफ है। कोविड का टीके लगवाना ही इसका बचाव है। अतः उन्होने टीकाकरण हेतु शेष बचे हुए नागरिकों को भी स्वयं की, परिवार की और समाज की सुरक्षा के लिए टीका लगवाने की समझाईश दी है।