ApnaCg@स्वच्छ व पॉलीथिन मुक्त भारत के तहत मुंगेली के युवा स्वयं सेवियों द्वारा किया जा रहा क्लीन इंडिया कैंपेन।
मुंगेली@अपना छत्तीसगढ़ – नेहरू युवा केंद्र युवा के मंडल दीनबंधु हेल्प फॉउंडेशन व राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई शासकीय एस. एन. जी. महाविद्यालय मुंगेली के सयुंक्त तत्वाधान में अक्टूबर माह में चलाई जा रही स्वच्छता अभियान के अंतर्गत क्लीन इंडिया कैंपेन का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर युवा मंडल दीनबंधु हेल्प फॉउन्डेशन के सदस्यों के साथ साथ एन.एस.एस. के छात्र-छात्राओं का विशेष योगदान रहा। युवा स्वयं सेवकों द्वारा कचड़ों के जमावटों को एकत्रित किया गया। व बायोडिग्रीडिबल पॉलीथिन के माध्यम से एकत्रित कर नगर निगम के फ्रंटलाइन कर्मचारियों को सौंपा गया।
इस अभियान के दौरान राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी पी. के. देवांगन द्वारा युवा स्वयं सेवकों को यह सपथ दिलाया गया कि हमें सवर्प्रथम अपने घर को स्वच्छ रखना हैं और प्लास्टिक मुक्त भारत के स्वप्न को ध्यान में रखकर यह ठान लेना हैं कि किसी भी खरीददारी के पश्चात पॉलीथिन को अपने घर नही लेकर जाना हैं। स्वच्छ और संतुलित वातावरण को संजोय रखने का नींव भावी युवा पीढ़ी के हाथ में हैं। हमसे घर स्वच्छ और घर से समाज स्वच्छ और स्वच्छ सामाज से स्वच्छ भारत की क्रमशः कतार को परिलक्षित कर राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी जी के सम्पूर्ण स्वच्छ भारत के सपनों को साकार किया जा सकता हैं। इस अवसर पर परमेश्वर साहू, चन्द्रशेखर चेलकर, सुरेंद्र मोहले, राजा टोण्डेय, अरुण साहू आदि का विशेष योगदान रहा।