ApnaCg @अजय पप्पू मोटवानी की समाजसेवी टीम द्वारा भारत माता मूर्ति परिसर की सफाई
गणेश तिवारी @कांकेर – रविवार को सुबह सवेरे प्रसिद्ध समाजसेवी अजय पप्पू मोटवानी तथा उनकी संस्था ‘जन सहयोग ‘ के उत्साही सदस्यों द्वारा अपने स्वच्छता अभियान के तहत राजापारा कांकेर स्थित भारत माता मूर्ति परिसर के आसपास की जमकर साफ सफाई की गई। नागरिकों ने बताया था कि यह मूर्ति स्थल नगर पालिका कर्मचारियों द्वारा लंबे समय से उपेक्षित है । इस कारण यहां बहुत कचरा हो गया था और साथ ही अनावश्यक पेड़ पौधे घास आदि भी उग आए थे । आश्चर्य है कि यह स्थान कोमल देव अस्पताल से बिल्कुल लगा हुआ होने के बावजूद इतना उपेक्षित था । जब जन सहयोग संस्था का ध्यान इस ओर आकर्षित किया गया, तो अजय पप्पू मोटवानी अपने साथियों सहित आज सुबह वहां पहुंचे और एक पहर तक लगातार सफाई कार्यक्रम चलता रहा।
उत्साही सदस्यों ने परिसर से लगी हुई नाली तक साफ कर दी, जितनी दूर हो सका ,सड़क पर भी झाड़ू लगा दी, जिससे भारत माता मूर्ति परिसर एक बार फिर शहर का दर्शनीय स्थल बन गया है। , उसे जन सहयोग संस्था ने बदलना शुरू कर दिया है। इस साफ सफाई कार्यक्रम में संस्था के अध्यक्ष अजय पप्पू मोटवानी के अलावा धर्मेंद्र देव, जितेंद्र प्रताप देव, प्रमोद सिंह ठाकुर, करण नेताम, सदा साहू, दिनेश मोटवानी, राजेश चौहान, अमर मोटवानी, विकास चौरसिया, घनश्याम मोटवानी, ओमकार देव, चरण यादव, रणवीर प्रताप देव, विनोद सोनवानी, चंद्र किशोर देव, शैलेंद्र देहारी तथा राजापारा के अनेक नौजवानों ने अपना बहुमूल्य सहयोग दिया । राजापारा तथा कांकेर के प्रबुद्ध नागरिकों ने जन सहयोग संस्था के इस स्वच्छता कार्यक्रम की बहुत सराहना एवं प्रशंसा की है। उल्लेखनीय है कि जन सहयोग संस्था द्वारा निरंतर कांकेर में सफाई अभियान चलाए जाते रहे हैं और इनमें शहर के चौक /चौराहों तथा धार्मिक/ सामाजिक स्थलों को प्राथमिकता दी जा रही है। अध्यक्ष अजय पप्पू मोटवानी ने कहा कि हमारी संस्था का संकल्प है कि कांकेर के सभी मोहल्लों में क्रम से हम लोगों द्वारा साफ सफाई अभियान चलाया जाएगा और कांकेर को एक बार फिर सुंदर शहर बना दिया जाएगा।