ApnaCg @बी आर साव शास उत्कृष्ट हिंदी माध्यम विद्यालय मुंगेली में संकुल स्तरीय पालक शिक्षक मेगा बैठक हुआ
मुंगेली । छत्तीसगढ़ शासन स्कूल शिक्षा विभाग के आदेशानुसार बी आर साव शास उत्कृष्ट हिंदी माध्यम विद्यालय मुंगेली में संकुल स्तरीय पालक शिक्षक मेगा बैठक का आयोजन विद्यालय प्रांगण में संपन्न हुआ जिसमें मुख्य अतिथि मोहन मल्लाह उपाध्यक्ष (नगर पालिका परिषद मुंगेली) , विशिष्ट अतिथि जितेंद्र दावड़ा (पार्षद नगर पालिका परिषद मुंगेली) , गिरीश रामटेके (संयुक्त कलेक्टर मुंगेली), ज्वाला प्रसाद कौशिक (बीएमओ मुंगेली), श्रीदेवी प्रसाद (अध्यक्ष एसएमसी), अध्यक्ष के. बी. वैष्णव( पूर्व प्राचार्य बी आर साव स्कूल मुंगेली ), डीके सोलंकी (पूर्व प्राचार्य बी आर साव स्कूल मुंगेली) विजय सोनी (प्राचार्य नगर पालिका स्कूल मुंगेली ),संस्था के प्राचार्य पी सी दिव्य, आर एस क्षत्रिय( उप प्राचार्य),संकुल समन्वयक सुशील जांगड़े , संकुल के व्याख्याता / शिक्षक एवम संकुल के 408 पालक गण उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन गनपत घृतलहरे के द्वारा किया गया । मुख्य अतिथि ने अपने उद्बोधन में कहा कि मैं स्वयं पहली से पीजी तक की शिक्षा सरकारी संस्थानों से ग्रहण किया है , छत्तीसगढ़ शासन की बहुत ही महत्वपूर्ण योजना है कि प्रति 2 माह में पीटीएम का आयोजन पर जोर दिया। बीएमओ कौशिक ने कहा कि स्कूल में बच्चों की सभी प्रकार का स्वास्थ्य परीक्षण जिला चिकित्सालय मुंगेली के टीम द्वारा किया जाएगा ।संकुल स्तरीय पालक शिक्षक मेगा बैठक में पालकों की उपस्थित गरिमा में रहा।