ApnaCg@कलेक्टर ने किया सी-मार्ट का निरीक्षण, खरीदी उपयोगी सामग्री
मुंगेली@अपना छत्तीसगढ़ न्यूज़- कलेक्टर राहुल देव ने जिला मुख्यालय स्थित सी-मार्ट का निरीक्षण किया। इस अवसर पर चेंबर ऑफ कामर्स के अध्यक्ष राजकुमार वाधवा, संयुक्त कलेक्टर नवीन भगत एवं एसडीएम मुंगेली अमित कुमार उनके साथ थे। कलेक्टर श्री देव और चेंबर ऑफ कामर्स के अध्यक्ष श्री वाधवा ने वहां से घरेलू उपयोगी सामग्री खरीदी। इस दौरान उन्होंने समूहों की महिलाओं द्वारा निर्मित सामग्रियों की सराहना की। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की मंशानुरूप जिला प्रशासन द्वारा जिले के महिला स्व सहायता समूहों, शिल्पियों, पारंपरिक कुटीर उद्योगों के माध्यम से निर्मित उत्पादों को बाजार उपलब्ध कराने के लिए जिला मुख्यालय में सी-मार्ट स्थापना की गई है, जहां विभिन्न प्रकार के घरेलू उपयोगी सामग्री, खाद्य पदार्थ और छत्तीसगढ़ की पारंपरिक एवं सांस्कृतिक सजावटी वस्तुएं उपलब्ध हैं।