ApnaCg @जिला स्तरीय युवा महोत्सव का रंगारंग समापन,विभिन्न विधाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को किया गया सम्मानित
मुंगेली – जिला मुख्यालय स्थित बी.आर साव शासकीय बहु उच्च माध्यमिक शाला के पं. शिवकुमार पाठक सभाकक्ष में आज जिला स्तरीय युवा महोत्सव का रंगारंग समापन हुआ। जिला स्तरीय युवा महोत्सव में लोक नृत्य, लोकगीत शास्त्रीय नृत्य, शास्त्रीय गायन, शास्त्रीय वादन, एकांकी , फुगड़ी, भौंरा, गेंडी दौड़, चाल, पारम्परिक वेशभूषा, छत्तीसगढ़ व्यंजनों पर आधारित फूड फेस्टीवल, चित्रकला, तात्कालिक भाषण, वाद विवाद, क्विज निबंध, कबड्डी, खो-खो खेल को प्रोत्साहित करने के लिए जिला स्तरीय युवा महोत्सव का आयोजन किया गया। जिला स्तरीय युवा महोत्सव के अवसर पर आयोजित प्रतियोगिताओं में विभिन्न विधाओं के प्रतिभागियों ने बढ़चढ़ का हिस्सा लिया। विभिन्न विधाओं में प्रतिभागियों द्वारा किये गये प्रदर्शन को दर्शकों ने खूब सराहा।
इस अवसर पर विभिन्न विधाओं में आयोजित प्रतियोगिता में विजयी प्रतिभागियों को वरिष्ठ अधिकारियों ने प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। जिला स्तरीय युवा महोत्सव में आयोजित फुगड़ी प्रतियोगिता में कु. मीनाक्षी साहू पथरिया ने प्रथम स्थान और कु. सदमा बघेल लोरमी ने द्वितीय, भौंरा प्रतियोगिता में दीपेश साहू लोरमी ने प्रथम, राजेश्वर प्रसाद पथरिया ने द्वितीय, चित्रकला प्रतियोगिता में मुकेश विश्वकर्मा मुंगेली ने प्रथम, कु. सुरेखा राजपूत पथरिया ने द्वितीय और कु. कुंती साहू लोरमी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
इसी तरह बालक वर्ग के लिए गेंड़ी दौड़ प्रतियोगिता में रज्जू नेताम पथरिया ने प्रथम, बालिका वर्ग के लिए गेंड़ी दौड़ प्रतियोगिता में कु. मधुरी ध्रुव पथरिया ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। निबंध प्रतियोगिता में अंकित सिंह मुंगेली ने प्रथम, जीतू राजपूत पथरिया ने द्वितीय और कु. सुरभी टंडन लोरमी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। 40 वर्ष से कम आयु वर्ग के युवाओं के लिए आयोजित कबड्डी प्रतियोगिता में पथरिया ने प्रथम स्थान और विकास खण्ड मुंगेली ने द्वितीय स्थान, बालिका वर्ग के लिए आयोजित खो-खो प्रतियोगिता में विकास खण्ड पथरिया ने प्रथम, विकास खण्ड मुंगेली ने द्वितीय, बालक वर्ग के लिए आयोजित खो-खो प्रतियोगिता में विकास खण्ड मुंगेली ने प्रथम और विकास खण्ड पथरिया ने द्वितीय और विकास खण्ड लोरमी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसी क्रम में आयोजित क्विज प्रतियोगिता में संदीप कुर्रे लोरमी ने प्रथम, सोमनाथ साहू पथरिया ने द्वितीय और ब्यास नारायण मुंगेली ने तृतीय स्थान प्राप्त कर जिले को गौरवान्वित किया।
जिला स्तरीय युवा महोत्सव के अवसर पर आयोजित वाद-विवाद प्रतियोगिता में सूरज शर्मा मुंगेली ने प्रथम, कु. अनिता सोनकर लोरमी ने द्वितीय, सुरेन्द्र साहू पथरिया ने तृतीय, तात्कालिक भाषण प्रतियोगिता में सूरज शर्मा मुंगेली ने प्रथम, कु. सकिना पथरिया ने द्वितीय, 40 वर्ष से कम आयु वर्ग के लिए आयोजित लोक नृत्य प्रतियोगिता में मनरखन जगत लोरमी ने प्रथम, लोक नृत्य पंथी में लक्ष्मीकांत जडेजा पथरिया ने प्रथम, लोक नृत्य पंथी दल ग्राम मुड़िहा मुंगेली ने प्रथम, पूछेली द्वितीय और दिलहरण व साथी लोरमी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसी तरह 40 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लिए आयोजित लोक नृत्य पंथी में शिव कुमार दिवाकर और उनके पार्टी लोरमी ने प्रथम, भटगांव पथरिया की दल ने द्वितीय, 40 वर्ष से कम आयु वर्ग के लिए आयोजित सुवा नृत्य में शासकीय हाई स्कूल अण्डा पथरिया ने प्रथम और शासकीय हाई स्कूल रोहरा खुर्द की बालिकाओं ने द्वितीय स्थान और बालिका सुवा दल बदरा पथरिया ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। 40 वर्ष से कम आयु वर्ग के लिए आयोजित कर्मा नृत्य में रामबोड़ पथरिया ने प्रथम, हाई स्कूल रोहरा खुर्द ने द्वितीय, 40 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लिए आयोजित राउत नाचा प्रतियोगिता में नितेश यादव लोरमी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
एकांकी प्रतियोगिता में अजय राजपूत एवं साथी पथरिया ने प्रथम, अमन वर्मा व साथी ने द्वितीय, 40 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लिए आयोजित लोक गीत प्रतियोगिता में बलीराम यादव लोरमी ने प्रथम, रामेश्वरी जायसवाल लोरमी ने द्वितीय, 40 वर्ष से कम आयु वर्ग के लिए आयोजित लोक गीत प्रतियोगिता में हिंमाशु एवं साथी मुंगेली ने प्रथम, कु. प्रिती/तनु पथरिया ने द्वितीय, शास्त्रीय गायन प्रतियोगिता में विजेन्द्र साहू और लखन कश्यप ने प्रथम, हरनीन ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। इसी तरह तबला वादन में गोविंद ने प्रथम, दीपक ने द्वितीय, मनहरण ने तृतीय, बांसुरी वादन में राधव दीक्षित प्रथम , हारमोनियम वादन में हर्ष कश्यप ने प्रथम, पूजा ठाकुर ने द्वितीय और सुशील ने तृतीय स्थान प्राप्त किया गिटार प्रतियोगिता में रवि देवांगन ने प्रथम, शास्त्री नृत्य कथक प्रतियोगिता में डिंकी केशरवानी ने प्रथम, भरतनाट्यम प्रतियोगिता में शिवम राजपूत ने प्रथम, फैंसी डेªस प्रतियोगिता ने महेश्वरी धु्रव ने प्रथम, खुशबू ने द्वितीय और शिवानी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्य पालन अधिकारी रोहित व्यास भी मौजूद थे। अभार प्रदर्शन संयुक्त कलेक्टर आर के. तम्बोली ने किया। कार्यक्रम का संचालन अशोक सोनी ने किया। इस अवसर पर गणमान्य नागरिक, जनप्रतिनिधि, वरिष्ठ अधिकारी, शिक्षक-शिक्षिकाएं और बड़ी संख्या में प्रतिभागी एवं नगरवासी उपस्थित थे।