ApnaCg@विधायक डॉ केेके धु्रव के मुख्य अतिथ्य में 4 दिवसीय राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता का रंगारंग शुभारंभ
शुभारंभ अवसर पर आकर्षक वेश-भूषा में छात्र-छात्राओं ने लोक नृत्यों की दी मनमोहक प्रस्तुति*
प्रतियोगिता में एथलेटिक्स, क्रिकेट, जिम्नास्टिक एवं ताइक्वांडो में 14, 17 एवं 19 वर्ष आयु वर्ग के 1150 प्रतिभागी ले रहे है भाग
गौरेला-पेंड्रा-मरवाही@अपना छत्तीसगढ़ – फिजीकल कॉलेज मैदान पेंड्रा में 4 दिवसीय 22वीं राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता का आज रंगारंग शुभारंभ हुआ। समारोह के मुख्य अतिथि मरवाही विधानसभा क्षेत्र के विधायक डॉ केेके धु्रव और विशिष्ट अतिथियों ने मां सरस्वती और छत्तीसगढ़ महतारी की चित्र पर माल्यापर्ण कर प्रतियोगिता का विधिवत शुभारंभ किया। शुभारंभ अवसर पर आकर्षक वेश-भूषा में छात्र-छात्राओं ने लोकनृत्यों की मनमोहक प्रस्तुति दी। लोकनृत्यों की प्रस्तुति से मुख्य अतिथियों ने आनंदित होकर उन्हे नगद राशि से पुरस्कृत किया। शुभारंभ अवसर पर प्रदेश के पांचों संभाग बस्तर, रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर एवं सरगुजा के खिलाडियों ने नीले, पीले, आसमानी, केसरिया, सफेद, एवं गुलाबी ड्रेस में खेल ध्वज के साथ शानदार मार्च-पास्ट किया। मुख्य अतिथि ने खिलाड़ियों को प्रतियोगिता के निर्धारित नियमों एवं विधियों का निष्ठा पूवर्क पालन करने तथा देश एवं खेल के गौरव के लिए सच्चे खिलाड़ी भावना के साथ भाग लेने की शपथ दिलाई। प्रतियोगिता के शुभारंभ अवसर पर ध्वजोत्तोलन किया गया तथा खुले आसमान पर रंगबिरंगे गुब्बारे भी छोडे़ गये।
समारोह के मुख्य अतिथि डॉ. केके ध्रुव ने राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन जिले में होने पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए इसके सफल आयोजन के लिए शुभकामनांए दी। इस अवसर पर अपर कलेक्टर बीसी एक्का ने स्वागत भाषण दिया और जिला खेल आयोजन समिति की ओर से प्रतिभागियों का स्वागत एवं अभिनंदन किया। नगर पंचायत पेंड्रा के अध्यक्ष राकेश जालान और प्रतियोगिता के राज्य प्रतिनिधि जेएस भाटिया ने भी प्रतिभागियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
कलेक्टर सह आयोजन समिति की अध्यक्ष सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी के मार्गदर्शन में यह प्रतियोगिता 12 से 15 अक्टूबर तक चलेगा। जिला शिक्षा अधिकारी सह आयोजन समिति के संगठन सचिव मनोज राय ने खेल प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। उन्होने बताया कि प्रतियोगिता में चार विधाओं एथलेटिक्स बालक-बालिका 14, 17 एवं 19 वर्ष, क्रिकेट बालक-बालिका 17 वर्ष, जिम्नास्टिक बालक-बालिका 14, 17 एवं 19 वर्ष और ताइक्वांडो बालक-बालिका 14 ,17 एवं 19 वर्ष के प्रतियोगी शामिल होकर अपनी श्रेष्ठता स्थापित करेंगे। उन्होने बताया कि सभी खेल संभागों से 1150 प्रतियोगी तथा 80 ऑफिशियल्स का पदार्पण हुआ है, जिनकी आवास, भोजन आदि की व्यवस्था 10 स्थानो पर की गई है। क्रीड़ा प्रतियोगिता के लिए 4 मैदानों में व्यवस्था की गई है। क्रिकेट प्रतियोगिता शासकीस बहुउद्देशीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पेण्ड्रा, मिशन उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गौरेला एवं शासकीय गुरूकुल विद्यालय पेण्ड्रारोड के खेल मैदान में आयोजित होगी। एथलेटिक्स प्रतियोगिता शासकीय फिजीकल कॉलेज पेंड्रा के मैदान में, जिम्नास्टिक प्रतियोगिता गुरूकुल के जिम्नास्टिक हॉल में और ताइक्वांडो की प्रतियोगिता ऑडिटोरियम हॉल शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पेण्ड्रा में आयोजित की गई है। राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता के शुभारंभ अवसर पर राज्य युवा आयोग के सदस्य उत्तम वासुदेव, जिला पंचायत बिलासपुर की उपाध्यक्ष श्रीमती हेम कुंवर एवं सदस्य सुश्री जानकी सर्राटी, संगीता करसयाल, पुष्पेश्वरी तंवर, नगर पंचायत अध्यक्ष गौरेला श्रीमती गंगोत्री राठौर, जनपद पंचायत अध्यक्ष प्रताप सिंह मरावी, मनोज गुप्ता, ओम प्रकाश गुप्ता, प्रवीण, सभी खंड शिक्षा अधिकारी, प्राचार्यगण, जिला खेल अधिकारी श्रीमती सीमा डेविड, प्रशिक्षक एवं आयोजन समिति के पदाधिकारी उपस्थित थे।