ApnaCg @ग्राम पंचायत जोधरा बिलासपुर एसपी से किया शिकायत पुलिस अधिक्षक कार्यालय पुलिस अधिक्षक जिला बिलासपुर में प्रार्थी द्वारा किया गया शिकायत

0

रूपचंद राय@पचपेड़ी (अपना छत्तीसगढ़) – थाना पचपेडी के पुलिसकर्मी शिवधन बंजारे , भानू प्रताप डहरिया , चंद्रप्रकाश भारद्वाज , एवं सद्दाम पाटले . द्वारा घर में घुसकर जबरदस्ती शराब बेचने की झुठी प्रकरण में फसाने की धमकी दिये जाने एवं 40,000 हजार रू . मांग करने की आशय से हमला या अपराधिक बल का प्रयोग करने की शिकायत पर एफ.आई.आर. करने का आदेश एवं निर्देश संबंधित थाना को दिये जाने बावत् । महोदय , निवेदन है कि मैं बिलास राम जांगड़े उम्र 38 पिता श्री मिलन प्रसाद जांगड़े ग्राम मनवा , पो . मानिकचौरी थाना पचपेड़ी जिला बिलासपुर छ.ग. का निवासी हूं । 1. यह कि दिनांक 26.03.2022 को दोपहर एक दो बजे के आस पास मेरे परिवार से सभी सदस्य सो रहे थे मैं किराना दुकान में सिर्फ अकेले बैठे हुये थे उक्त चारो पुलिसकर्मी जने घुस गये दो दुकान के आगे एवं दुकान घर की पीछे दरवाजे से दो – दो पुलिसकर्मी पिछे से आकर महिला सो रहे थे , वे घर में घुसकर महिला की हाथ पकड़ लिया एवं दो पुलिसकर्मी मेरे पास दुकान में छान बीन करते हुये झूठे प्रकरण में फसाने की धमकी दिये जाने लगे । 2. यह कि उक्त चारों पुलिसकर्मी के उक्त कृत्य का विरोध करने पर उक्त चारों • पुलिसकर्मी के द्वारा यह धमकी दिया गया की हम लोग कई वर्ष से पदस्थ है जिससे कई नेताओं से जान पहचान बना लिये है तुम लोग कहीं भी शिकायत करोगे तब भी कार्यवाही नहीं करने देंगें । 3. यह कि उक्त चारो पुलिसकर्मी के द्वारा यह भी बोला गया की पुलिस के पास थाना के मालखाना में बहुत शराब एवं गांजा रहता है , जिससे किसी को भी हम झूठे प्रकरण में फसा सकते है । 4. यह कि उक्त चारों पुलिसकर्मी थाना लेकर 40,000 हजार रू . की मांग की नहीं देंगे तो आपको हम लोग जेल भेज देंगें जेल की डर से मैं श्याम लाल पचपेड़ी वाले की मोबाईल से 40,000 हजार रू . मंगवायें 40,000 हजार पाने के बाद भी मेरे नाम से झूठे प्रकरण दर्ज कर लिये । 5. यह कि उक्त चारो पुलिसकर्मी के कृत्य से हम लोग बहुत डरे हुये है एवं मानसिक रूप से प्रताडित किये है जिसके कारण हमारी मान सम्मान को ठेस पहुंचा है ।6. यह कि उक्त चारो पुलिसकमी द्वारा घर में शराब नहीं पाने पर अपनी गाड़ी की डिग्गी से दो पाउच कच्ची शराब लाकर फसाने लगे जिसे घर के बच्चे लोग देख लिया एवं पुलिसकर्मी की विडियो बनाकर इनकी हरकतो को कैद कर लिये है । यह कि उक्त चारो पुलिसकर्मी के करित अपराध के खिलाफ एफ.आई.आर. नहीं किया । जाता है तो हम सहपरिवार धरना प्रदर्शन एवं आत्मदाह कर सकते है जिसकी जवाबदारी पूरे पुलिस विभाग की होगी । अतः माननीय महोदय से निवेदन है कि उक्त चारों पुलिसकर्मी द्वारा करित अपराध के खिलाफ एफ.आई.आर. करने का आदेश एवं निर्देश संबंधित थाना को दिया जाकर हमें न्याय प्रदान करने की दया करें ।

प्रतिलिपी 1. श्री मुख्यमंत्री छ.ग. शासन 2. श्री गृहमंत्री छ.ग. शासन 3. सुश्री राज्यपाल छ.ग. शासन 4. श्री पुलिस महानिर्देशक छ.ग. शासन 5. श्री विधी मंडल छ.ग. शासन 6. श्री महाधिवक्ता छ.ग. शासन दिनांक 30.03.2022 प्रार्थी • बिलासराम जांगडे ग्राम मनवा , ने अपने परिवार के साथ गई हुई थी इन्साफ दिलाने की गुहार

Happy Independence Day

अपना छत्तीसगढ़ / अक्षय लहरे / संपादक
Author: अपना छत्तीसगढ़ / अक्षय लहरे / संपादक

The news related to the news engaged in the Apna Chhattisgarh web portal is related to the news correspondents. The editor does not necessarily agree with these reports. The correspondent himself will be responsible for the news.

Leave a Reply

You may have missed

error: Content is protected !!