ApnaCg @शोक सामचार, डॉ रामचंद्र शर्मा का आकस्मिक निधन।
मुंगेली – सेतगंगा क्षेत्र के प्रतिष्ठित डॉ रामचंद्र शर्मा का 51 वर्ष की आयु में आकस्मिक निधन हो गया , सेतगंगा सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में काफी लंबे समय तक उन्होंने लोगो को सेवाएं प्रदान की थी, डॉ रामचंद्र शर्मा को समाजसेवी के रूप में भी जाना जाता रहा है वे वरिष्ट भजपा नेता , महामाया सिद्धेश्वरी समिति के सेतगंग धाम के उपाध्यक्ष थे ,, एवं योगेंद्र शर्मा का बड़े भाई थे । उनके निधन से क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई । अंतिम संस्कार रायपुर महादेव घाट में किया गया।