ApnaCg @ट्रेनों के स्टॉपेज को लेकर कांग्रेसी हुए आंदोलित…स्टेशन मास्टर को सौंपा ज्ञापन…मांगे नही माने जाने पर होगा रेल-रोको आंदोलन।

0

नगर-संघर्ष-समिति के-08-आंदोलनकारियो पर दर्ज मामले व जुर्माना वापस ले रेलवे..आंदोलनकारियो के साथ कांग्रेस-पार्टी -विजय केशरवानी।

पूरे प्रदेश के सभी जिलों-कस्बों-ग्रामीण क्षेत्रों में रेलवे के खिलाफ हो रहे सभी आंदोलन-व-आंदोलनकारियो के साथ खड़ी है:—कांग्रेस पार्टी-विजय केशरवानी।

करगीरोड-कोटा@अपना छत्तीसगढ़ – पिछले 02-सालो से कोरोना-संक्रमण-कॉल का हवाला देकर रेलवे का सबसे कमाई वाला रेलवे-जोन बिलासपुर के महाप्रबंधक-डीआरएम व रेलवे बोर्ड के द्वारा बिलासपुर-जिले के करगीरोड-बिल्हा-बेलगहना-सलका-खोंगसरा-टेंगन माडा-खोडरी-घुटकू-कलमीटार सहित अन्य छोटे-स्टेशनों में ट्रेनों में पूर्व में रुकने वाली एक्सप्रेस-पैसेंजर ट्रेनों का ठहराव बंद किए जाने के बाद ट्रेनों के पुनः से ठहराव को लेकर रेलवे के खिलाफ जन-आंदोलन की चिंगारी एक बार फिर से सुलग चुकी है..आमजनो का रेलवे के खिलाफ आक्रोश अब सड़क पर दिखाई देने लगा है इससे पूर्व करगीरोड-स्टेशन में ट्रेनों के स्टॉपेज को लेकर “नगर-संघर्ष-समिति” के द्वारा लगातार आंदोलन किया जाता रहा है..सितंबर 2021 से दिसंबर 2021 के बीच नगर-संघर्ष-समिति ने रेलवे को ज्ञापन-सांकेतिक-धरना-प्रदर्शन सहित रेल-रोको आंदोलन को अंजाम दिया..तीन से पांच हजार से ऊपर आंदोलन करने वाले आंदोलन-कारियो के बीच रेलवे को “नगर संघर्ष-समिति” के केवल 08-लोगो के ऊपर रेलवे के अपराध-पंजीबद्ध सहित एक लाख से ऊपर का जुर्माना लगाकर आंदोलनकारियो को डराने-का प्रयास किया गया..बावजूद रेलवे के तानाशाही-कानून के खिलाफ “नगर-संघर्ष समिति” के हौसले अभी भी बुलंद हैं..अपनी जायज-व-बुनियादी-मांगो को लेकर “नगर-संघर्ष-समिति”अभी भी जमीनी के साथ कानूनी-लड़ाई लड़ रही है।

मुख्यमंत्री के नाराजगी के बाद पूरे प्रदेश में रेलवे के खिलाफ-कांग्रेस-पदाधिकारीयो-कार्यकर्ताओं ने मोर्चा खोल दिया:—

यात्री-ट्रेनों को रद्द किए जाने सहित छोटे-स्टेशनों में ट्रेनों के पुनः से ठहराव को लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सहित की नाराजगी के बाद जिले के प्रभारी-मंत्री जयसिंह-अग्रवाल ने रेलवे के डीआरएम को दो टूक शब्दों में ट्रेनों का परिचालन शुरू करने की बात कही नाराज प्रभारी मंत्री ने डीआरएम-बिलासपुर से कोरबा से कोयला की आपूर्ति रोक देने सहित “जनता के साथ पटरी पर खाट डालकर बैठने तक बात कह दी” थी..जिसके बाद से राजधानी रायपुर में प्रदेश-कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष मोहन मरकाम द्वारा डीआरएम-रायपुर का घेराव किया गया था..राजधानी के आंदोलन की चिंगारी की न्यायधानी-बिलासपुर-ऊर्जा नगरी कोरबा सहित प्रदेश के पूरे जिलो तक पहुच गई.. कांग्रेस के जिला-ब्लॉक प्रमुख-पदाधिकारी व कांग्रेस-कार्यकर्ताओं के द्वारा रेलवे के खिलाफ मोर्चा खोल दिया।

जिला-कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष सहित ब्लॉक प्रमुख पदाधिकारीयो ने करगीरोड-स्टेशन में ज्ञापन सौंपा:—

इसी कड़ी में जिला कांग्रेस-कमेटी-अध्यक्ष ग्रामीण विजय केशरवानी सहित तमाम कांग्रेस के ब्लॉक पदाधिकारियों के द्वारा रेलवे के खिलाफ चार-चरणों मे आंदोलन की रूपरेखा तैयार की गई..जिसमे की जिले के प्रमुख-स्टेशनों में पूर्व में रुकने वाले स्टेशनों बिल्हा-करगीरोड, बेलगहना-टेंगनमाडा-खोंगसरा-खोडरी-सलका-घुटकू सहित अन्य छोटे-स्टेशनों में ट्रेनों के पुनः से ठहराव को लेकर रेलवे के महाप्रबंधक के नाम स्टेशन मास्टर को कांग्रेस-कार्यकर्ताओं द्वारा ज्ञापन मांगे पूरी नहीं किए जाने की स्थिति में रेलवे महाप्रबंधक-कार्यालय का घेराव सहित रेल-रोको-आंदोलन किए जाने की बात कही गई..मंगलवार 12-मई सुबह 11-बजे करगीरोड-स्टेशन परिसर के बाहर जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष विजय केशरवानी ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष आदित्य दीक्षित सहित कोटा ब्लॉक कांग्रेस संगठन के तमाम पदाधिकारी कांग्रेस-कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में धरना-प्रदर्शन के दौरान उद्बोधन के बाद लगभग 01-बजे दोपहर को स्टेशन मास्टर को रेलवे-जोन बिलासपुर के महाप्रबंधक के नाम ज्ञापन सौंपा गया..जिला-कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष विजय केसरवानी के नेतृत्व में स्टेशन-मास्टर करगीरोड को ज्ञापन सौंपने के दौरान आग्रह किया गया की जल्द से जल्द ट्रेनों का पुनः से स्टॉपेज शुरू किया जाए..मांगे नहीं माने जाने की स्थिति में रेलवे जोन-महाप्रबंधक के घेराव के साथ-साथ आंदोलन की अगली कड़ी में रेल रोको आंदोलन भी किया जाएगा।

अपने उद्योगपति-मित्रों को फायदा पहुचाने कोयला का संकट जानबूझकर पैदा किया जा रहा है:–विजय केशरवानी।

*ज्ञापन-सौंपने से पहले धरना-प्रदर्शन के दौरान जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष विजय केशरवानी के द्वारा वर्तमान केंद्र में बैठी मोदी सरकार पर हमलावर होते कहा कि पिछले 02-सालों से कोरोना संक्रमण-काल का हवाला देते हुए केंद्र की मोदी सरकार के ने अपने चहेते उद्योगपति मित्रों अंबानी और अडानी का खजाना भरने का काम कर रहे हैं..यात्री ट्रेनों को रद्द करते हुए जिले के सभी छोटे-स्टेशनों में ट्रेनों का ठहराव बंद करके पूरे 02 सालों तक मालगाड़ियों से कोयला-ढोने का कार्य देश की मोदी सरकार ने की है..अभी वर्तमान में कोयले का संकट ऐसे ही पैदा नहीं हुआ सस्ते दामों में कोयला बेचकर अब उन्हीं उद्योगपति-मित्रों से केंद्र की मोदी सरकार महंगे दर से कोयला-खरीदने का काम करेगी..आमजनो को इस बारे में समझने की आवश्यकता है..इसके अलावा जिला-कांग्रेस अध्यक्ष ने “नगर-संघर्ष-समिति कोटा के 08-आंदोलनकारियों के खिलाफ रेलवे एक्ट के तहत हुए अपराध-पंजीबद्ध सहित जुर्माने कि रकम को वापस लेने की बात कहते हुए आंदोलनकारियों का पूरी तरह से साथ देने की बात कही साथ ही बिलासपुर-जिले सहित पूरे प्रदेश के किसी भी जिले-ब्लॉक-ग्रामीण-क्षेत्रों में ट्रेनों को लेकर रेलवे के खिलाफ लेकर हो रहे सभी आंदोलनो का पूरी कांग्रेस पार्टी के तरफ से तरह से समर्थन का एलान किया है..14 मई को रेलमंत्री के छत्तीसगढ़-प्रवास पर जिला कांग्रेस अध्यक्ष ने उनसे भी मुलाकात का समय लेकर समस्याओं से अवगत कराने की बात कही।

कांग्रेसियों के ज्ञापन-सौंपने के दौरान अचानक से रुकी नर्मदा एक्सप्रेस इन्दौर-बिलासपुर:—

स्टेशन-मास्टर को ज्ञापन-सौंपने के पहले व बाद के दौरान बिलासपुर-इंदौर नर्मदा एक्सप्रेस अप व डाउन करगीरोड रेलवे-स्टेशन में अचानक से रुक गई, इस दौरान करगीरोड-स्टेशन में उतरने वाले यात्री भी हैरान होकर जल्दी-जल्दी उतरने लगे..लोगों को कुछ देर के लिए लगने लगा कि जिला कांग्रेस कमेटी के ज्ञापन व धरना प्रदर्शन का शायद असर हो गया..आज के ज्ञापन व धरना प्रदर्शन कार्यक्रम के दौरान जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष विजय केसरवानी ब्लॉक कोटा कांग्रेस अध्यक्ष आदित्य दीक्षित, पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष अरुण त्रिवेदी, कांग्रेसी-नेता संतोष गुप्ता अरुण चौहान, प्रकाश जयसवाल, ब्लॉक किसान कांग्रेस के समस्त पदाधिकारी कुलवंत सिंह, यासीन खान,वादिर खान सहित कांग्रेस-के तमाम संगठनो के समस्त-पदाधिकारी-कांग्रेस कार्यकर्ताओं की उपस्थिति रही।

Happy Independence Day

अपना छत्तीसगढ़ / अक्षय लहरे / संपादक
Author: अपना छत्तीसगढ़ / अक्षय लहरे / संपादक

The news related to the news engaged in the Apna Chhattisgarh web portal is related to the news correspondents. The editor does not necessarily agree with these reports. The correspondent himself will be responsible for the news.

Leave a Reply

You may have missed

error: Content is protected !!